updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिला इंटक कौंसिल के अध्यक्ष बीएस वर्मा एडवोकेट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से भोपाल निवास पर सौजन्य भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। काँग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने इंटक को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। श्री पटवारी ने इंटक कार्यकर्ताओं को काँग्रेस की रीति नीति का पालन करते हुए। जनहित के मुद्दों पर सहयोग की अपील की। इस अवसर पर दतिया के विधायक श्री राजेन्द्र भारती भी साथ रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 28/11/2024 को सूचनाकर्ता ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट किया की मैं ग्राम बदरकसानी थाना अहमदपुर में रहता हूँ । दिनांक 28/11/2024 को सुबह घर से ग्राम कलारा का बोलकर निकला जो घर वापस नहीं आया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर में अपराध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग निर्देशन एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल बालक की तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते सीसीटीव्ही कैमरो की मदद, तकनिकी सहायता मुखबिर तंत्र की सहायता से बालक को भोपाल से 12 घण्टे में सकुशल दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया। गुम बालक के परिजनो ने अहमदपुर पुलिस की तत्पर एवं कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यबाद ज्ञापित किया। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, प्रआर 597 राजेश मालवीय, आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह, सैनिक 184 कुमेर सिंह कि सराहनीय काम रहा है ।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दुनिया में सैकड़ों देश है लेकिन भारत को ही धरती माता का दर्जा मिला है, हमारे देशवासी ही अपनी धरती को माता मनाकर आस्था रखते है, दुनिया में अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड आदि देश है, कभी आपने सुना कि कोई कहता हो कि इंग्लैंड माता, अमेरिका माता, मात्र भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो धरती माता की पूजा करता है और उसके प्रति आस्थावना है। उक्त विचार शुक्रवार को शहर के नगर पालिका के समक्ष सीहोर गौरव दिवस के भव्य आयोजन को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत वर्ष प्रदेश के सभी नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने के साथ क्षेत्र के प्रति आस्था रखने के लिए गौरव दिवस मनाए जाने का जो पहल की थी, उस पहल का परिणाम है कि क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्रवासियों में अपने क्षेत्र के लिए स्वाभिमान जागृत हो कि यह शहर हमारा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सीहोर के विकास और समृद्धि के इस सफर में अरबों रुपए की हमें सौगात दी है जिससे हम शहर को नई ऊचांइयों पर पहुंचा रहे है। शुक्रवार को सीहोर गौरव दिवस की शुरूआत भव्य तरीके से की गई थी।
इस मौके पर भोपाल नाका स्थित आवासीय विद्यालय से विशाल मैराथन दौड़ को मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, प्रदीप बिजोरिया, विजेन्द्र परमार, कमलेश कुशवाहा, नरेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा, अजय पाल, भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, हरिओम दाऊ, राजेन्द्र नागर आदि शामिल थे। नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ, स्वच्छ बनाने में सहयोग करें-
उन्होंने सीहोर नगर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि कोई भी शहर तब तक प्रगति नहीं कर सकता, जब तक वहां के प्रत्येक नागरिक में यह स्वाभिमान जागृत ना हो कि यह शहर मेरा है और इसे सर्वश्रेष्ठ बनाना है। यही भावना हमारे शहर को सर्वसुविधायुक्त और सर्वश्रेष्ठ नगर बनाएगी। नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ, स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। क्षेत्र विकास के लिए अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
इसलिए मनाया जा रहा गौरव दिवस- तात्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022 में सभी नगरों का गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह इंसान का जन्म दिवस मनाया जाता है उसी तरह हम सभी नगरों की स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे। 2022 में गौरव दिवस पर पांच दिवसीय आयोजन से इस परंपरा की शुरुआत की गई थी। लेकिन वर्ष 2023 में विधानसभा चुनावी आचार संहिता के चलते गौरव दिवस का आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सका।