updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान
मार्गशीर्ष अमावस्‍या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से पवित्र जल से स्नान किया व बाबा विलवैश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया मार्गशीर्ष समस्या का पौराणिक महत्‍व बहुत ही खास माना जाता है।

मार्गशीर्ष मास भगवान विष्‍णु का सबसे प्रिय महीना होता है और मार्गशीर्ष अमावस्‍या पर उनकी विधि विधान से पूजा करने पर आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं और आपको भगवान विष्‍णु का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने और दान पुण्‍य करने का खास महत्‍व शास्‍त्रों में माना गया है। क्षेत्र में तपोभूमि देवबड़ला भी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत बड़ा स्थल है यूं तो हमेशा ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है एवं तिज त्योहार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर

स्नान दान करने आते हैं यहां पर आने वाले हर भक्त की सच्ची श्रद्धा भाव से की हुई मन्नत बाबा पूरी करते हैं इंदौर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिहोर एवं देवास जिले की सबसे बड़ी धरोहर है देवबड़ला लेकिन बिजली पानी व सुलभ कंपलेक्स जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी यह स्थल वंचित है। इतनी बड़ी धरोहर होने के बावजूद भी यदि यहां पर दूर-दूर तक विकास नहीं दिख रहा है समिति का निवेदन है जनप्रतिनिधियों से की इस और ध्यान दिया जाए 24 घंटे वाली बिजली पानी एवं सुलभ शौचालय जैसी सुविधाओं का जल्द प्रबंध किया जाए।

*मेंष:-* आज आपके मन में तरह-तरह के सपने उत्पन्न होंगे। कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी। कानूनी मामलों में आप अपने विरोधियों पर विजयी प्राप्त करेंगे। अपनी सोच और संगति को सकारात्मक रख कर कार्य करे। आपसी टकराव को दूर करने में आप मुख्य भूमिका निभा सकते है।
*उपाय:-हलवा देवी मंदिर मे अर्पण करे*
*वृष:-* आज किसी के साथ  भावनात्मक संबंध में बंध सकते हैं । आमोद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। इस प्रवृत्ति में मित्रों का साथ मिलने से मनोरंजन का आनंद दुगुना हो जाएगा।शंका कुशंका से बचे अच्छे लोग दूर हो सकते है।
*उपाय:-पान का बीड़ा श्रीविष्णु को अर्पण करे*
*मिथुन:-* आज आपके लिए  दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा न करे ,वो लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी वर्चस्व में वृद्धि होगी। 
*उपाय:-बरगद के वृक्ष की पूजा करे*

*कर्क:-* आज व्यापार व कार्यालय में आपसी परेशानी पैदा हो सकती है। आज आपको चल रही परेशानी को झेलना होगा, जिसने आपको थोड़ा चिड़चिड़ा बना दिया है। घबराएं नहीं क्योंकि ये रुकावटें अस्थाई हैं और जल्दी ही दूर हो जाएंगी।वित्तीय स्थिति का सही लेखा जोखा रखे असावधानी से नुकसान हो सकता है। 
*उपाय:-श्रीहनुमान मंदिर लाल ध्वजा अर्पण करे*
*सिंह:-*  आज अपनी बुद्धि व कार्य कुशलता से आप आर्थिक स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रहेंगे। अनचाहे खर्चों में रोक लगेगी। स्वास्थ्य को लेकर सन्तुष्ट होंगे जिन जातकों के शरीर की प्रतिरोधी क्षमता कम है उन्हें कुछ कष्ट संभव है।साझेदारी में पूर्ण सफलता बनेगी।
*उपाय:-शिव मंदिर मे पांच स्वास्तिक बनाये*
*कन्या:-* आज कला व संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। नौकरी में इच्छा अनुरूप कार्यभार में वृद्धि संभव है। परिश्रम की अधिकता रहेगी।मानसिक शान्ति तो रहेगी, फिर भी बातचीत में संयत रहें। शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। 
*उपाय:-तुलसी का पौधा ब्राह्मण को दे*

*तुला:-* आज जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में आप प्रगति  करेंगे, और अपनी सोची हुई या पसंदीदा दिशा में आगे बढऩे में भी सफल रहेंगे।  आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। दुसरो की सोच को जल्दी पहचान कर आप तुरंत निर्णय करेंगे और आर्थिक लाभ होगा।नौकरीं में बॉस का सहयोग रहेगा।
*उपाय:-केल के पत्ते पर गुड़ चना रखकर मंदिर मे अर्पण कराये*
*वृश्चिक:-* आज आप और आपके निकटम के लोगों के बीच छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं जिनके कारण आप उदास हो सकते है। अपना नेतृत्व साबित करने के लिए आपको चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा।  खुद पर भरोसा रखें और पूरी तन्मयता से कार्य करे।
*उपाय:-चांदी अपने पॉकेट मे रखे*
*धनु:-* आज कार्यक्षेत्र में नई शुरुआत आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है। अपनी वाकपटुता के बल पर और भी बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। व्यवसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा।
*उपाय:- बेलपत्र शनिदेव पर अर्पण करें*

*मकर:-* आज  मधुरशब्दों से किसी कार्य में विजयी प्राप्त करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। परंतु मध्याह्न के बाद भी किसी कार्य में बिना सोचे समझे निर्णय न लीजिएगा,अपनों से लाभ होगा। मित्रों-स्वजनों से भेंट होगी। प्रतिस्पर्धियों का सामना आप कर यश प्राप्त करेंगे। 
*उपाय:-सफ़ेद चंदन अपने पॉकेट मे रखे*
*कुम्भ:-* आज आज मानसिक शांति रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। परिश्रम की अधिकता रहेगी। वाहन सुख में वृद्धि होगी। किसी को धन उधार न दे वापसी में समस्या उत्पन्न होगी।घुटनों के दर्द से पीड़ा रहेगी।यात्रा पर आज न जाये जरूरी हो तो गुड़ खाकर निकले।
*उपाय:-गुड़ गौ माता को खिलाये*
*मीन:-* आज जिम्मेदारियों के निर्वहन में तनिक भी ढिलाई न बरतें। छोटी चूक बड़े लाभ को प्रभावित कर सकती है। लेन देन में सतर्क रहें। किसी भी विषय को हल्का न समझे बड़ा संकट बन सकता है।अर्थहीन विषयो पर वाद-विवाद कर आप मानसिक तनाव को अपने साथ रख सकते है।रक्तचाप से पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:-मिष्ठान किन्नर को दे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539* *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!