updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा टॉकीज चौराहा निवासी लखन विश्वकर्मा जी को श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश संगठन के सीहोर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसकी घोषणा आज श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश के संस्थापक, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा जी की अनुशंसा पर श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकिशोर विश्वकर्मा जी द्वारा की गई, उनकी नियुक्ति से समाज में हर्ष व्याप्त है, उन्हें अनेक समाजजन ने बधाई शुभकामनाएं दी एवं समाजजनों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी!

बधाईकर्ता में प्रेमनारायण विश्वकर्मा, रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, श्रीमती उमा विश्वकर्मा, अनोखीलाल विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा, कमल पांचाल, राकेश विश्वकर्मा अंबिका, विनोद विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, दिनेश पांचाल, चंद्रपाल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, चंद्र शेखर विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा आदि शामिल हैं! लखन विश्वकर्मा पूर्व में भी श्री विश्वकर्मा महापंचायत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं उन्होंने महापंचायत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का विश्वास बनाए रखने एवं नियुक्ति करने हेतु उनका धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हुवे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज हित में मिलजुलकर कार्य करने का प्रण लिया!

updatenews‌247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले जिले में हो रहे चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने के दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर जप्त किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी रियाज खाँ पिता फरियाद खाँ उम्र 30 साल निवासी

ग्राम चकल्दी ने रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 25/11/24 को मैने अपना आयसर कम्पनी सिल्वर कलर का टेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रं MP37 ZE 1789 को मेरा ड्रायवर मोहित उईके ने रात करीबन 9.00 बजे अपने घर के सामने रोड पर कोसमी में खडा करके सो गया था जब सुबह करीबन 6.00 बजे मोहित उईके उठकर देखा तो टेक्टर खडा नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 574/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी महोदय बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम उनि दीपक सर्राटी के नेतृत्व में गठित की। उक्त प्रकरण में विवेचना के ग्राम बोरी नहर के पास रोड पर सिल्वर कलर का आयसर ट्रेक्टर क्रमांक MP37 ZE 1789 को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रतीक गौड पिता

भंवरसिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेडा का होना बताया जिससे ट्रेक्टर संबंध मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से ट्रेक्टर क्रमांक MP37 ZE 1789 कीमती 8,00,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नाम आरोपी- प्रतीक गौड पिता भंवरसिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेडा थाना रेहटी जिला सीहोर। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, आर. अभिषेक यादव, आर. जितेन्द्र गौर,आर. रामूलाल उइके, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. विकाश की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews‌247.com धनंजय जाट 7746898041- सीहोर के थाना दोराहा क्षेत्र में एक 12 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-11-2024 को रात्रि 10:40 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल दोराहा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक बसंत मीणा पायलेट निर्मल कुशवाह ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की। बालक द्वारा अपना नाम विनोद नाथ पिता प्रेम नाथ बताया तथा वह इमलिया भोज गाँव का रहने वाला है एवं अपने मामा के गाँव सेमरा दांगी जा रहा है, रात्रि होने के कारण रास्ता भटक गया है। डायल- 112/100 जवान बालक को अपने साथ लेकर एफ़आरवी वाहन से सेमरा दांगी पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालक को उसके मामा जी के सुपुर्द किया गया। बालक को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!