updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने पकड़ा दो साल से फरार ईनामी आरोपी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जिला सीहोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री आकाश अमलकर अनुभाग आष्टा के निर्देशन में थाना सिद्दीकगंज के अपराध क्रमांक 165/22 धारा 354, 452, 506, 323 भादवि का आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर द्वारा 27 सितम्बर 2022 को प्रार्थिया के घर मे घुस कर बुरी नियत से हाथ बाह पकड़कर, छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। जिसमें आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था।
जिसमें आरोपी के लगातार फरार होने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो हजार रुपये राशि की ईनाम उद्घोषणा की गई थी जिसमें दिनांक 26 नवम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू उम्र 21 साल निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर को ग्राम लोहारदा बस स्टैण्ड थाना कांटाफोड़ जिला देवास से घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया। सरहानिय कार्य- फरार आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार, प्र.आर.ठाकुर प्रसाद, आर.राकेश डावर, आर.राहुल चौहान, आर.अमित ठाकुर, आर.जीवन सै.संतोष व सायबर सेल जिला सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- यातायात पुलिस आष्टा ने शहर के व्यस्त मार्गो से अवैध पार्क किये वाहनों को हटवाया ओर चालानी कार्यवाही की। दिनांक 24.11.2024 को आष्टा ट्रॉफिक पुलिस की शहर के व्यस्तम् मार्गो पर चलाया अभियान। सकरे रास्तो पर बेतरतीब खडे वाहनों हटवाया गया। चालानी कार्यवाही भी की गई। दिनांक 27.11.2024 भीडभाड वाले एवं व्यस्त एवं सकरे रास्तो पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा
श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं निरी.रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आष्टा ट्रॉफिक पुलिस द्वारा शहर के व्यस्त मार्ग कन्नौद रोड, हाट-बाजार, भोपाल एवं सिविल अस्पताल के आसपास अस्त-व्यस्त बेतरतीब व नो पार्किंग में खडे वाहनों को हटवाया गया एवं चालानी कार्यवाही करते हुये समन शुल्क भी वसुला गया। उक्त कार्यवाही में कुल 18 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 9,000/- समन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही करने वाली टीम- उनि ललित गुप्ता यातायात प्रभारी आष्टा, सउनि. जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. चंदर सिंह आर.हिम्मतसिंह यातायात बल आष्टा आदि।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे जिले मे महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा व नशा मुक्ति हेतु लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27/11/24 को सीहोर तहसील के शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में नई दुनिया जिला सीहोर की टीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक पूजा शर्मा के नेतृत्व मे सर्वप्रथम छात्राओं व स्टाफ को वक्तव्य के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों व व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपायों तथा पुलिस द्वारा
महिला सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया तथा बच्चियओं को नशे से उत्पन्न परेशानियों तथा नशा मुक्ति हेतु बताया गया तत्पश्चात यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकङ द्वारा यातायात के नियमों तथा सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों के प्रति सचेत किया गया तथा सायबर सेल प्रभारी सुशील साल्वे द्वारा फायनेंसियल सिक्योरिटी, स्कैम के तरीकों, प्रायवेसी सेटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा अखिलेश गुप्ता जी द्वारा उक्त नियमो और सावधानियों के पालन के लिए बच्चो को प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सीहोर पूजा शर्मा, आर. कुलदीप, सै. विनोद गोस्वामी, यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकङ, सायबर सेल शाखा प्रभारी सुशील साल्वे तथा नई दुनिया सीहोर से अखिलेश गुप्ता और उनकी टीम उपस्थित रही