updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन एपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में नगरपालिका-11 एवं पत्रकार-11 के बीच मेत्री मैंच खेला गया, जिसमें नगरपालिका इलेवन के कप्तान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी मैदान पर पहुंचे और पत्रकार इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका नगरपालिका इलेवन को दिया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथी खिलाड़ी के साथ मैच की शुरूआत करते हुए 14 गेंद पर 27 रन की आक्रमक पारी खेली, नपा उपयंत्री अनिल धुर्वे ने 24 रन बनाए,
मोहम्मद अनस ने 22 रन के सहयोग से नगरपालिका इलेवन ने 10 ओवर के मैच में 112 रन बनाए। दूसरी पारी की शुरूआत करते हुए पत्रकार इलेवन के उपकप्तान कमल पांचाल द्वारा आकर्षक शाॅट खेलते हुए अपनी टीम को आगे पहुंचाया, किंतु बीच में ही कैच आउट होकर पवेलियन की राह पकड़ ली। बस फिर क्या था नगरपालिका की टीम पत्रकारों की टीम पर ऐसी भारी पड़ी की पारी संभालते-संभालते एक के बाद एक आउट होते गए और मात्र 38 रन पर ही पत्रकारों की टीम धराशाई हो गई। जिस प्रकार राजनीति के क्षैत्र में अपनी कार्यशैली को अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते
रहने वाले नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा पूर्व खिलाड़ी भलेही हो गए, किंतु जिस प्रकार बीच मैदान पर आकर्षक व आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी की उसे देखते हुए मैदान पर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकगण कहने लगे कि खिलाड़ी की उम्र कभी नही बढ़ती। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की कप्तानी में नगरपालिका ने बड़े अंतर से पत्रकार इलेवन को हराते हुए तेज-तर्रार 27 रनों की पारी खेलते हुए 03 विकेट भी अपने नाम किए। श्री मेवाड़ा के ऑल राउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें मेन ऑफ द मैच के पुरूस्कार से नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को पुरूस्कृत किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नगरपालिका के सभाकक्ष मे नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य मे पात्र हितग्राहियो को विभिन्न जानकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र सहित अन्य लाभो से लाभान्वित किया। कार्यक्रम मे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षद रवि शर्मा, डॉ सलीम खान विशेष रूप से उपस्थित थे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बड़ी संख्या मे उपस्थित मातृशक्तियों को संविधान दिवस की
बधाई शुभकामनायें देते हुवे कहा कि भारत को लोकतांत्रिक देश हमारे संविधान ने बनाया है। यह कोई मामूली दस्तावेज नहीं है बल्कि यह भारत की अखंडता और एकता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि भारत का संविधान एक ऐसा दस्तावेज है, जिसने भारत को एक लोकतांत्रिक देश बनाया है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हमारी विविधता को स्वीकार करता है और सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है। शताधिक हितग्राही हुए लाभान्वित- कार्यक्रम कि रूपरेखा बनाने वाले सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर
लगभग 150 से अधिक हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाया गया है, जिसमे स्वरोजगार ऋण प्रकरण के 12 हितग्राहियो को 2-2 लाख रूपये के ऋण प्राप्त हुवे, वही 10 स्वसहायता समूह की महिला सदस्यो को लगभग 25 लाख से अधिक की ऋण राशि से लाभान्वित किया. इसी प्रकार 8 हितग्राहियो को राशन पर्ची, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हितग्राहियो को 10 हजार रूपये का ऋण, 12 हितग्राहियो को 20 हजार का ऋण एवं 6 हितग्राहियो को 50 हजार रूपये का ऋण लाभ से लाभ दिलाया गया है. इन सभी मे सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।