updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति के योगदान को स्मरण करते हुए आज दिनांक 26 नवम्बर को शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कायर्क्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ एवं विद्याथिर्यों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बेला सुराणा द्वारा संविधान का महत्व बताते हुए उद्बोधन में बताया गया कि यह कोई आम दिवस नहीं है,
यह हर भारतीय के अस्तित्व का आधार संजोए है, क्योंकि यह वही दिवस है जब भारत की आत्मा की रूपरेखा अथार्त हमारा संविधान अस्तित्व में आया था, उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय संविधान न केवल नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता और न्याय हेतु अधिकार प्रदान करता है अपितु नागरिकों हेतु कतर्व्य भी निधार्रित करता है। कायर्क्रम का संचालन सुश्री वैशाली रामटेके द्वारा किया गया एवं विद्याथिर्यों को दीक्षा प्लेटफॉमर् पर भारत सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा साझा किए गए मॉड्यूल तथा पीएम-ई-विद्या प्लेटफॉमर् पर अपलोड किए गए वीडियो की जानकारी दी।
डॉ. अमिला पटेल द्वारा संविधान लागू होने की 75वीं वषर्गांठ की जानकारी देते हुए विद्याथिर्यों को प्रस्तावना वाचन करते हुए अधिक से अधिक वीडियो बवदेजपजनजपवद75ण्बवउ पर अपलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कायर्क्रम में डॉ.अबेका खरे, डॉ.दीपेश पाठक, डॉ.ललिता राय, डॉ.बेला सुराणा, डॉ. मेघा जैन, डॉ.अमिला पटेल, डॉ.रचना श्रीवास्तव, डॉ.कृपाल विश्वकमार्, डॉ.राजेश्वर भूतिया, श्री मुकेश परमार, डॉ.जगदीश नागले, श्री सुरेन्द्र यादव, सुश्री निरंजना ढोटे, सुश्री शिवानी मालवीय सहित समस्त स्टाफ सदस्य कायर्क्रम में उपस्थित रहे।
Updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मंगलवार को शहीद भगतसिंह शासकीय महाविधालय मे भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छः दिवस तक आयोजित हुई प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविधालय के केमेस्ट्री हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर व विशिष्ट अतिथि कॉलेज जनभागीदारी समिति
अध्यक्ष श्री नीलेश खंडेलवाल अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री रुपेश राठौर, जनभगीदारी सदस्य बसंत पाठक, कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। एनसीसी केडेट्स द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथियों की अगवानी की। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दीपेश पाठक द्वारा संचालन करते हुए कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला और भारतीय वेदों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखें। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए, तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए 25 वर्ष तक किसी न किसी रूप मे हम विधा अर्जन करते है। समर्पित भाव से परिश्रम करे तो लक्ष्य जरूर प्राप्त कर सकते है।
धैर्य व साहस के बल पर हम सफला को निश्चित कर सकते है। भारत विश्व गुरु रहा है विश्व गुरु का अर्थ है जो सम्पूर्ण भूमंडल को ज्ञान संस्कृति के माध्यम से श्रेष्ठतम बनने के लिए मदद करता है। भारत हमेशा सबकी मदद के लिए मददगार रहा जो इस लिए वो विश्व गुरु है विधायक जी कहा नालंदा काशी उज्जैन तक्षशिला भारतीय शिक्षण संस्थान रहे हैं। जिन्होंने भारतीय ज्ञान और परंपरा को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टरमोहन यादव भारतीय ज्ञान परंपरा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए एक संकल्प को लेकर आगे बड़े हैं इससे भारतीय युवाओं को अपनी परंपरा सभ्यता से परिचित होने का और अपने का मौका मिलेगा कार्यक्रम में विधायक जी द्वारा छात्र मुनि का गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किए गए
लोकगीत के उत्कर्ष प्रदर्शन को देखकर मोनिका गोस्वामी और उनकी पूरी टीम को 5000 की राशि देकर सम्मानित किया और उन्होंने महाविद्यालय विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने कहा कि हमारी भावना वासुदेव कुटुंब की है हम पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानते हैं भारतीय संस्कृति ने विश्व को चलने का मार्गदर्शन किया है यह कभी खत्म नहीं हो सकती हम विश्व के मार्गदर्शक हैं भारतीय ज्ञान परंपरा को नवीन शिक्षा नीति 2020 में शामिल करने से हमारे युवा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिचित होंगे
और अपने जीवन को उसी समान बनाने का प्रयास करेंगे डॉ. मिश्रा ने महाविद्यालय के लिए एक मांग पत्र विधायक जी को समर्पित किया। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नीलेश खंडेलवाल ने सभी विजेता छात्रो को शुभकामनाएं देकर कहा कि प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम में मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित गया। ओर कहा की आप लोगो की प्रतिभा निरंतर इसी तरहा प्रगितशील हो। यह छात्र छात्राएं हुएँ पुरुस्कृतभाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कृतिक जोशी, द्वितीय स्थान कन्हैया बैरागी, तृतीय स्थान आरती पांचल ने प्राप्त किया
निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम शिवानी, द्वितीय कृतिक जोशी, तृतीय कन्हैया बैरागी रहे, पोस्टर निर्माण मे प्रथम प्रियंका वर्मा, द्वितीय मुस्कान, तृतीय शिवकन्या राठौर रही लोकनृत्य मे प्रथम सलोनी गहरवाल, द्वितीय सुष्मिता सोलंकी, तृतीय मोनिका पेरवाल रही लोकगीत मे प्रथम मोनिका गोस्वामी, द्वितीय कृतिक जोशी, तृतीय सोनम मालवीय रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम कन्हैया बैरागी, द्वितीय रोशनी, तृतीय संजू ने प्राप्त कर पुरुस्कृत हुएँ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपेश पाठक एवं आभार सुश्री वैशाली रामटेके द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।