updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बल बहादुर भगत जी का गत 23 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था उनके निवास ग्राम अरनिया राम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे उन्होंने स्व. भगत जी के चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर कहा कि भगत जी कांग्रेस के कर्मठ और साहसी नेता थे उनके एकाएक निधन से परिजन के साथ हम सभी स्तब्ध है।
कोरोना काल के बाद से ही गंभीर हृदयाघात से बहुत अधिक लोग काल कवलित हो रहे है चिकित्सक गण कुछ करे उसके पूर्व ही व्यक्ति का निधन हो जाता है स्व. भगत जी के मामले में भी ऐसा हुआ है। प्रभु की इच्छा के आगे हम कर क्या सकते है, कुदरत की गति बहुत न्यारी रहती है, मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू भाई पटवारी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समूची कांग्रेस पार्टी और नेतागण शोकाकुल परिवार के साथ हैं। श्री चौधरी के साथ पूर्व नपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य कैलाश परमार,
जिला पंचायत के सदस्य कमल सिंह चौहान, पूर्व पार्षदगण सुनील सेठी, शैलेश राठौर, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी आष्टा के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, युवा नेता चंदर ठाकुर, संदीप ठाकुर, अर्जुनसिंह अजय, रामचरण दावारिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व भगत जी परिवार के औंकारसिंह ठाकुर, दशरथ सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर कुरावर, इंदरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर जितेंद्र रतन सिंह ठाकुर, सौभालसिंह मुगली तथा शोभालसिंह बागेर आदि श्रद्धांजलि बैठक में उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री बल बहादुर ठाकुर एक जुझारू और संघर्षशील व्यक्तित्व की धनी थे उनके निधन पर पूरे समाज एवं कांग्रेस पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है वह क्षेत्र के प्रति काफी चिंतित रहते थे कुछ दिनों पूर्व वह मिलने भोपाल पधारे थे और उन्होंने आष्टा के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की थी जिसमें से एक गेल इंडिया का विरोध एवं एक वृद्ध महिला की हत्या के सम्बन्ध में चर्चा की थी उक्त बात पूर्व केंद्र मंत्री पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण यादव जी द्वारा ग्राम अरनिया राम में कही इस अवसर पर उन्होंने श्री ब ल बहादुर सिंह ठाकुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं समंजन उपस्थित।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मादक पदार्थों पर कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा
दिनांक 27. 11. 24 फॉरेस्ट कॉलोनी रेलवे पटरी के पास गंज सीहोर में मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी पुरुष को पकड़ा जिसके पास से 335 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी पर NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज मालवीय ,सहायक उप निरीक्षक दिलीप मास्कोले, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक लखन धाकड़, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक हेम सिंह की भूमिका रही।
updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गनिर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एवं मंडी ने अपने थाने के बल के साथ ढाबो पर शराब का विक्रय करने वाले आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई उक्त कार्रवाई में कोतवाली पुलिस द्वारा दरबार ढाबे पर ढाबा संचालक रजनीश गौर पिता बलवंत गौर निवासी पचामा को अवैध रुप से शराब विक्रय करते पकड़ा जिनके पास से शराब के 149 क्वॉटर व 06 बीयर कुल 30 लीटर 720 एमएल क़ीमती लगभग 23000 रुपए ज़प्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। भविष्य में भी अवैध रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाले ढाबा संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी
updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041-पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना बुधनी में दर्ज अपराध में फरार 3आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 2500-2500/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की थाना बुधनी में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 422/2024 अर्न्तगत धारा 309(6) 61(2)बीएनएस में
फरार आरोपी संजीव पिता जमुना प्रसाद निवासी नर्मदापुरम, भूरा उर्फ संजय पिता कमल राजवंशी 33 साल निवासी हिरणखेड़ा थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम एवं भूरा का साला की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 2500-2500/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना कोतवाली में दर्ज गुम इंसान महिला की सूचना देने अथवा दस्तयाब कराने में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कोतवाली सीहोर में दर्ज गुम इंसान 57/19 में गुमशुदा महिला राधाबाई पत्नी मुकेश गोस्वामी 29 साल निवासी नयापुरा की सूचना देने अथवा दस्तयाबी में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।