updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में हैंडराइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से राधिका ने प्रथम, अग्रिमा ने द्वितीय एवं अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा चौथी में योगिता ने प्रथम वेदिका ने द्वितीय एवं मनस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा पांचवी से अर्पिता ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय, अपेक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
*मेंष:-* आज आपका जिद्दीपन भी आपको अनुकूल परिणाम देगा।शत्रु नतमस्तक होंगे।बच्चो के साथ प्रवास पर जा सकते है।मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:-पीपल की जड़ अपने पॉकेट मे रखे*
*वृष:-* आज सबको साधकर आप मजबूती से अपना काम निकाल लेंगे।भूमि भवन की खरीदी हो सकती है।शरीर मे आलस्य उत्पन्न होगा।
*उपाय:-गुरु मंत्र का जाप करे*
*मिथुन:-* आज आपका शंकालु स्वभाव रहेगा।कार्यक्षेत्र में भ्रम की स्तिथि तकलीफ देने बाली रहेगी।घर मे शुभ कार्यो की शुरूआत हो सकती है।
*उपाय:- संत या ब्राह्मण की सेवा करे*
*कर्क:-* आज सिद्धान्तवादी बनकर आप काम करेंगे।सामाजिक कार्यो में सक्रियता रहेगी।सकारात्मक चिंतन से सम्मान प्राप्त होगा।बातों में विश्वसनीयता रहेगी।
*उपाय:-सात पूजा की बादाम भैरव मंदिर मे अर्पण करे*
*सिंह:-* आज धन वैभव से सम्पन्न होंगे।सांसारिक सुख की प्राप्ति पूर्ण होगी।स्वभाव में सौम्यता रहेगी।आभूषण खरीदी हो सकती है।राजनीतिक सफलता मिल सकती है।
*उपाय:- हरि सब्जियां मंदिर में दान करें*
*कन्या:-* आज तर्क वितर्कता से कार्य विश्लेषण कर अपने कार्यो में सफलता प्राप्त करेंगे।कुछ विषयो में चिंता व अनिश्चितता से प्रभावित हो सकते है।धन संचय होगा।
*उपाय:- केसर से भगवान विष्णु का अभिषेक करें*
*तुला:-* आज अपनी शक्ति का अपव्यय करेंगे।गुप्त घृणा व पक्षपात आपके मन मे आज रहेगा जिसका उपयोग आप लाभ के लिये करेंगे।नसों का दर्द हो सकता है।
*उपाय:- घी का दीपक तुलसी के सामने लगाये*
*वृश्चिक* आज कुशल प्रबंधन आपके कार्य मे देखने को मिलेगा।बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।पराक्रम आपका उच्चस्तरीय रहेगा।शक्ति के साधनों की खरीदी हो सकती है।
*उपाय:- तीन तांबे के सिक्के नदी मे प्रवाहित करे*
*धनु:-* आज प्रकृति के सानिध्य में रहने का अवसर आपको मिलेगा।कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है।शासकीय कार्यो में रुका धन मिलेगा।
*उपाय:- सिंदूर हनुमान मंदिर में अर्पण करें*
*मकर:-* आज आपका काम करने का अंदाज अद्भुत होगा,जो लोगो द्वारा पसंद किया जायेगा।व्यय की अपेक्षा आय अधिक होगी।पैरों में समस्या आ सकती है।
*उपाय:- अदरक घर के दक्षिण दिशा में रखे*
*कुम्भ:-* आज कार्यो में अड़चनें आयेगी।परिश्रम करने पर भी परिणाम अनुकूल नही होगा।शारीरिक चोट बन सकती है।मानसिक चिंताएं होगी।
*उपाय:- गुग्गल का हवन घर में करे*
*मीन:-* आज किसी की सहायता से आपके आय स्त्रोत बढ़ेंगे।भूमिगत जल प्राप्ति में सफलता मिल सकती है।कर सम्बन्धी समस्याओं का उचित हल निकलेगा।
*उपाय:- राई अपने पॉकेट में रखें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*