updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- रविवार को मुनि संघ की पिक्छिका परिवर्तन समारोह नगर के दिव्योदय जैन तीर्थ किला पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। जन जन के संत दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज व नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम शिष्य गण मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी मुनि श्री निष्प्रह सागर, मुनि श्री निष्कंप सागर मुनि निष्काम सागर जी महाराज ससंघ का पिच्छीका परिवर्तन समारोह रविवार को दोपहर 1 बजे से किला मंदिर में आयोजित गया। दिगम्बर जैन पंचायत समिति के श्री संतोष जैन जादूगर व हेमन्त जैन ने बताया कि मुनि संघ का चातुर्मास भव्यतम आयाम लेकर सम्पन्न हुआ है।

चार माह से धर्ममय वातावरण में सभी जन मुनि श्री की वाणी का लाभ ले रहे थे। चातुर्मास के अंतिम कार्यक्रमो में एक बृहद आयोजन पिक्छिका परिवर्तन समारोह होता है जो कि पूज्य मुनि संघ की निश्रा में रविवार को दोपहर 1 बजे से दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर पर सम्पन्न हुआ।आयोजन के अंतर्गत दोपहर 12:30 बजे नवीन पिक्छिका की शोभायात्रा श्री नेमिनाथ जिन मंदिर नेमिनगर से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार से किला मंदिर पहुची जहां पर मुनि संघ की निश्रा में दोपहर 1 बजे से पिक्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।आयोजन में सुमधुर जैन भजन गायक संगीतकार शरद जैन ने अपनी आवाज से आयोजन को भव्यता प्रदान की वही मंगलाचरण मे

आचार्य विद्यासागर पाठशाला के नन्हे बच्चो द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की व बालिकाओं द्वारा सामुहिक मंगल गान प्रस्तुत किया गया। आयोजन को लेकर समिति द्वारा विगत कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी।समारोह में देश भर से गुरु भक्तों का आगमन हुआ। समिति द्वारा नगर के सभी पत्रकारों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधि गणो का शाल एवं प्रतिकचिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज की पुरानी पिक्छिका राजेश कुमार श्रीमती चेतना जैन बुधवारा को प्राप्त हुई। निष्प्रह सागर जी महाराज कि पुरानी पिक्छिका संजय कुमार जैन श्रीमती संजना जैन बुधवारा को प्राप्त हुई।

निष्कंप सागर जी महाराज कि पुरानी पिक्छिका मुकेश कुमार जैन श्रीमति मोना जैन को प्राप्त हुई। निष्काम सागर जी महाराज की पुरानी पिक्छिका अनुराग जैन नारे श्रीमती बरखा जैन को प्राप्त हुई दिगम्बर जैन पंचायत समिति, धर्म प्रभावना समिति, मुनि सेवा समिति का उक्त आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।आयोजन में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, श्रीमती मीना सिंगी व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सुरेश सुराणा मुकेश नामदेव विनीत सिंगी वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, नरेंद्र गंगवाल,

धंनजय जाट व नगर के समस्त पत्रकार गण धनरूपमल जैन, पार्षद कमलेश जैन मुकेश बड़जात्या मनोज जैन सुपर, डॉ जैनपाल जैन, श्री देवेन्द्र जैन रत्नेश जैन विनोद जैन लक्ष्पति अक्षत जैन, धीरज जैन लड्डू अवि जैन पीयूष जैन इंजीनियर राहुल अजमेरा सचिन जैन, मनोज जैन धर्म प्रभावना समिति के संयोजक संजय जैन सात्विक, मुनि सेवा समिति के श्रेयांस पोरवाल, संयम जैन पोरवाल, यश जैन, आयुष पोरवाल सहित बड़ी संख्या में दिगम्बर जैन समाज के समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जैन शिक्षक ने किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- खाटु श्याम सेना टे्रस्ट एवं श्याम अरदास परिवार कालापीपल पानखेड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार सुबह से नवनिर्मित खाटुश्याम मंदिर चाणक्यपुरी तक के लिए प्रारंभ की गई खाटु श्याम पैदल निशान यात्रा गल्लामंडी लुनिया चौराहा, पावर हाउस चौराह से पुराना बस स्टेंड कोतवाली चौराहा से होकर शाम को इंग्लिशपुरा पहुंची। त्यागी धर्मशाला के सामने श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के सीहोर जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में

खाटुश्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। कालापीपल से पैदल पहुंचे श्यामप्रेमियों का पुष्प मालाऐं एवं श्यामबाबा के गमछे पहनाकर स्मृति चिंह भेंटकर भव्य स्वागत किया गया और अल्पहार भी प्रसाद स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शंकर लाल शर्मा, प्रदीप बिजोरिया, राजेन्द्र नागर,मनोहर सिसोदिया, श्रीमति ममता शर्मा, श्रीमति अनीता भड़ेरिया, श्रवण कुमार वास्तवार,श्याम प्रेमी अमन वर्मां, संतोष वर्मा,, नरेंद्र राजपूत, लोकेश भंडेरिया सहित बड़ी संख्या में श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यंकर्तां मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!