updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सेमनरी रोड़ स्थित प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षिणार्थियों को कीट एवं प्रशस्ती पत्र नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में वितरित किए गए। प्रशिक्षण संचालक भगवानसिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विगत 5 माह से प्रशिक्षण का कार्य निरंतर जारी था, प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों को कीट एवं प्रशस्ती पत्र वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक भगवानसिंह परमार एवं सुष्मा परमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में

उपस्थित नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात् वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाते है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।

योजना के लाभार्थी हुए आत्मनिर्भर – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार युवक-युवतियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, जिसके तहत युवक-युवतियां अपने कौशल को निखारकर आत्मनिर्भर बन रहे है। आज नौकरी का अभाव होने के कारण सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवकों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। इसी का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों ने सिलाई का कार्य सीखकर अपने आपको मजबूत किया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना का ही परिणाम है कि आज आप सभी के पास आगे बढ़ने का हुनर है। मातृशक्तियां हुई सशक्त – प्रायः देखने में आता था कि महिलाएं पुरूषों पर ही निर्भर हुआ करती थी, किंतु आज के युग में महिलाएं भी पुरूष के साथ कदम से कदम बढ़ाकर काम कर रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आज मातृशक्तियां सशक्त हुई है। किसी भी देश का विकास महिलाओं के बिना अधूरा है। हर देश के विकाशील होने में महिलाओं का योगदान एवं उनका सशक्त होना आवश्यक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका परिषद आष्टा सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में हैट्रिक लगाने के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की 411 नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ चौका लगा दिया है। इस चौके के लगने से हर कोई हतप्रभ है। ज्ञात रहे कि 03 अगस्त 2024 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपना पदभार ग्रहण किया था और तभी से सीएमओ श्री सक्सेना ने अपने कार्य में नवाचार अपनाते हुए सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में निकाय को ए-ग्रेड में पहुंचाया। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा सहित पार्षदगणों के सहयोग से सीएमओ श्री सक्सेना ने पहली बार नगरपालिका को सीएम हेल्पलाईन में प्रथम स्थान प्राप्त करवाया।

वहीं सीएमओ श्री सक्सेना की कार्यकुशलता का परिणाम यह रहा कि धीरे-धीरे नगरपालिका ने द्वितीय, तृतीय और अब चौथी बार सीएम हेल्पलाईन निराकरण में प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहने का चौका जढ़ दिया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया कि निकाय में सीएम हेल्पलाईन प्रभारी राजेश दुबे एवं सहायक कैलाश घेंघट का निकाय को प्रथम स्थान प्राप्त करवाने में सराहनीय भूमिका रही है। मंत्री विजयवर्गीय ने दी बधाई – गुरूवार 21 नवंबर को इंदौर में आयोजित नगर सरकार सम्मान समारोह में श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अवगत कराया कि आष्टा नगरपालिका चौथी बार प्रदेश की 411 नगरीय निकायों में सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में प्रथम स्थान पर रही तो मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मंच पर ही बधाई दी।

कर्मचारियों में हुआ उत्साहवर्धन – मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कहा कि नगरपालिका को एक नही दो नही चौथी बार प्रथम आने पर निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है। नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने समस्त निकाय के कर्मचारियों से कहा कि इसी प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना शतप्रतिशत योगदान देकर सीएम हेल्पलाईन निराकरण के साथ ही समस्त योजनाओं में भी नगरपालिका को प्रथम स्थान पर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू,

अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, आयूषी भावसार, मनीष श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रभारी विनोद सांगते, दरोगा अमरदीप सांगते, राजेश घेंघट, जमादार पप्पू खरे, मनोज घेंघट, विनोद रतिराम, रितेश सांगते, सुनील सांगते, महेन्द्र पोसवाल, मोहम्मद इसरार, यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, जगदीश वर्मा, कमरूद्दीन खां, गबू सोनी, मनोहर विश्वकर्मा, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, कृष्णमोहन जोशी, राकेश विश्वकर्मा, अर्जुन घेँघट, अरूणा सोनी, शोभा परमार, आकाश चौहान, आकाश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों द्वारा चौथी बार नगरपालिका के प्रथम आने पर हर्ष मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!