updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना भैरूंदा में दर्ज अपराध में फरार 6 आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 1000-1000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना भैरूंदा में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 379,381/2024 अर्न्तगत धारा 305-ए,331(4 )बीएनएस में फरार आरोपी श्रीराम मालवीय, नीलेश मालवीय,

निवासी ग्राम हाड़ी पीपलिया थाना मनासा जिला नीमच, कमल पिता बगदीराम बाछड़ा निवासीगण पीपलिया रूंडी थना सिटी नीमच जिला नीमच, राहुल बाछड़ा, अभिषेक बाछड़ा निवासी चंडोली थना सिटी नीमच, रवि बाछड़ा निवासी किसनपुर थाना नीमच की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 1000-1000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना इछावर में दर्ज अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना इछावर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 3/2021 अर्न्तगत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी जुबेर खा पिता जफर खा निवासी रोशनपुरा भोपाल हाल शीशनगर इछावर की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना कोतवाली में दर्ज अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना इछावर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 559/2024 अर्न्तगत धारा 420 भादवि में फरार आरोपी मोबाइल धारक 896 1244589 एस.के. बसीरुल आलम निवासी मकान नंबर सी 420 रामदृष्टि मस्जिदतला कोलकाता पश्चिम बंगाल की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना कोतवाली में दर्ज अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना इछावर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 667/2024 अर्न्तगत धारा 316(2),318(3) बीएनएस में फरार आरोपी पेन मेवाड़ा पिता राजेंद्र मेवाडा निवासी लगन कंपाउंड गंगा आश्रम सीहोर की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!