updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज अंबेडकर परिसर में अंबेडकर प्रतिमा के पास पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। साथ ही बाबा साहब को भी सम्मानपूर्वक याद किया। आज इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इंदिरा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि

जब हम अंतरिक्ष की बात करेंगे तो इंदिरा जी का नाम जब हम परमाणु संपन्नता की बात करेंगे तो इंदिरा जी के द्वारा किया हुआ काम जब हम मजबूत राष्ट्र और विश्व में हमारी मजबूत पहचान की बात करेंगे तो इंदिरा गांधी जी का नाम सबसे पहले पायदान पर आएगा क्योंकि इंदिरा गांधी एक ऐसी नेता थी जिन्होंने अपने साहस दृढ़ इच्छा शक्ति से न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि इस देश का सर पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा कर दिया। इंदिरा जी ने अपने कार्यों से विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया

हम सबको उनके आचरण से शिक्षा लेते हुए देश के लिए काम करना चाहिए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विजयपुर उपचुनाव में घटित घटना को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि वहां पर बाबा साहब की तोड़ी गई प्रतिमा पुनर्स्थापित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे साथ ही निष्पक्ष रूप से मतगणना की व्यवस्था भी की जाए इसके साथ ही जितेंद्र शोभाखड़ी ने कहा कि पिछले दिनों गुराडिया रूपचंद में एक अनुसूचित जनजाति की महिला की दोनों पैर काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी

तब परिजन एवं स्थानीय लोगों को प्रशासन ने तीन दिन में अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया था जो पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है हम आपसे मांग करते हैं की उच्च स्तरीय टीम बनाकर तत्काल हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और यदि तत्काल गिरफ्तार नहीं किए गए तो आने वालों दिनों में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन बाजार बंद सहित कई प्रकार के आंदोलन करेगी। जिसके संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की हो उपरोक्त कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी,

नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,खालीद पठान, नरेंद्र कुशवाह, घनश्याम जांगड़ा, सन्नवर खान,राजकुमार मालवीय,सुनील कटारा,कमल सेठ,डॉ एजाज खान, शहीद टेलर, डॉ लखन सिंह बापचा, फैज उद्दीन,प्यारे पटेल,आशिक मंसूरी,महेश शुलखेड़ी, तोसिफ उद्दीन,भईया मुजफर पटेल,अशोक मंडलोई, मसूद खान,रामचरण दवारिया, मोतीलाल मोलुखेड़ी,अर्जुन सिंह अजय, जगदीश द्रविड़,मुन्ना भाई,आशिक मंसूरी, रूप सिंह गोरिया,कृपाल तोमर, दिलिप मालवीय मालखेड़ी, राजकुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे‌।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– सीहोर जिले में विगत कुछ दिनों में बहुत अपराध बढ़ गए है। इसकी में कड़ी निंदा करता हूं।ये बड़े शर्म की बात है कि गुराड़िया रूपचंद में अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला श्रीमती मोतन बाई के पैर काटकर उनके गहने निकाल लिए गए। जिससे समाज में काफी रोष है। ये बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भांडेर विधायक श्री फूलसिंह बरेया जी ने गुराडिया रूपचंद में जांगड़ा समाज के पीड़ित परिवार जनों से मिलकर कही। माननीय विधायक जी ने समस्त घटना की जानकारी लेकर बताया कि उनके हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो

एक बड़ा आंदोलन जिला स्तर पर किया जाएगा। माननीय विधायक ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार जनों को 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। शीघ्र विधान सभा सत्र प्रारंभ होने वाला है।वे इस घटना को विधानसभा में भी उठाएंगे।ग्राम गुराडिया रूपचंद जाते हुवे विधायक जी घटना स्थल पर भी रुके।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता और जांगड़ा समाज घनश्याम जांगड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर, कमल सिंह चौहान, राजकुमार मालवीय, प्यारे पटेल, मुन्ने खान, दिलीप आंवले, दिलीप मालवीय, कैलाश मुगली, कमल धनवाल, अखिलेश बामनिया, महेश राठौर सहित समाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!