updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कालापीपल दौरा पर जाते समय अल्प समय के लिए बायपास स्थित मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर रूके जहां विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में स्वागत हुआ, तत्पश्चात् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, धारासिंह पटेल, मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, अरशद अली द्वारा स्वागत किया गया।
वहीं मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट एवं मूंदड़ा परिवार की ओर से अमित मूंदड़ा द्वारा भी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर विकास के संबंध में नगरपालिका द्वारा बनाई गई कार्ययोजना से मंत्री श्री विजयवर्गीय को अवगत कराया, वहीं आगामी विस्तृत नगर विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर धरातल पर उतारने का आग्रह जनप्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री विजयवर्गीय से किया। इस अवसर पर राजेश बनवट, मुबीन शाह, अमित मूंदड़ा, कमलेश विश्वकर्मा, मशरूर खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय मे मंगलवार को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के बैनर तले कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सत्र का उद्धघाटन व अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने करते हुए कहा की भारत की ज्ञान एवं परंपराओं को विश्व आज अपना रहा है। हमें और हमारी पीढ़यो को भी भारत के प्राचीन मूल्यो को भी यथोचित महत्व देना होगा इसके लिए आर्थिक ज्ञान, गुण, शक्ति, एवं आदर्शो को ठीक प्रकार से पहचानना एवं सही दिशा प्रदान करना होगा।
इस अवसर पर
विधार्थियों ने रखे विचार- भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने कहा की प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा की आवश्यकता को संपूर्ण विश्व में महसूस कर रहा है इस पर विशेष विचार मंथन करने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में जहां एक और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। तो वहीं निबंध में अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। 20, 21, 22 व् 23 नवम्बर मे भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित पोस्टर निर्माण, लोक नृत्य, लोकगीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की।
भाषण प्रतियोगिता प्रभारी डॉ बेला सुराणा मे भी भारतीय ज्ञान परम्परा और भारतीय धर्म पर अपने विचार रखे। यह रहे उपस्थित- कार्यक्रम मे डॉ अबेका खरे,डॉ.वैशाली रामटेके, डॉ सबिहा अख्तर, डॉ कृपाल विश्वकर्मा, डॉ कुमकुम अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र यादव,डॉ अमीला पटेल,डॉ ललिता राय श्रीवास्तव, डॉ बेला सुराणा, डॉ मेघा जैन, जगदीश नागले, वसीम खान, जयपाल विश्वकर्मा, वैभव सुराणा,जीतेन्द्र विश्वकर्मा, निरंजना धोटे,रामेश्वर अहीके सहित विधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. दीपेश पाठक ने किया।