updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर में विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता यात्रा का आगमन हुआ जिसमें नगर के श्री गायत्री मंदिर परिवार एवं गोपाल सिंह जी परिहार मित्र मंडल व विशाल जी चोरसिया पार्षद प्रति निधि मित्र मंडली व विकाश जी चोरसिया मित्र मंडली एवं श्री राम मंदिर समिति अध्यक्ष नितिन भट्ट जी राजू जायसवाल जी एवं पंकज जी नाकोडा मित्र मंडली व पंकज जी राठी जादूगर ग्रुप एवं नितिन जी महाकाल मित्र मंडली एवं निलेश खंडेलवाल जी मित्र मंडली व भाजपा नेता कृपाल पाटाडा जी मित्र मंडली व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट जी मित्र मंडली व

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मित्र मंडली व सकल समाज सुरेश जी सुराना मनीष जी डोंगरे मुकेश जी नामदेव समस्त सकल समाज अध्यक्ष व आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर मित्र मंडली व योगेन्द्र जी ठाकुर मित्र मंडली व रूपेश जी राठौर व्यापारी महासंघ द्वारा भव्य पुष्प वर्षा पुष्प माला पहनकर साधु संतों का हर्षो उल्लास के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन किया। समरसता यात्रा में आए हुए साधु संतों राम भूषण दास जी , हेमंत गिरी जी , राजेश्वर बाबा जी संत राम भूषण दास जी द्वारा धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे बांटेंगे तो काटेंगे हमें हमारी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए इसे हमे बचाना होगा हमारे देश में गाय में देवी देवता पेड़ो में देवता का वाश हैं

माता बहनों को देवी और सभी प्राणियों में हमारी सद्भावना है हम सभी हिंदुओं को एक रहना चाहिए।
यही समरसता यात्रा का उद्देश्य हे यही सनातन हिन्दू धर्म है। संतो ने उपस्थित हिंदू लोगों को कहा राम राज्य लाना है तो हिंदू जाती में भेद भाव नहीं करूंगा हिन्दू का जहां काम होगा बहा समर्पण भाव से खड़ा रहूंगा। ओर इन पांच बातों का संकल्प भी दिलाया जिसमें मुख्य सामाजिक समरसता,पर्यावरण ,कुटुंब प्रबोधन ,स्वाभिमानी ,नागरिक कर्तव्य बोध इन पांच संकल्पों को पूरा करना है जिसमें से एक बात का हमने सामाजिक समरसता यात्रा के माध्यम से शुरू कर दिया है। बाद में प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम को समापन किया गया।

जिसमें वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश जी घेंघट मध्य भारत प्रांत सह मंत्री श्री गोपाल जी सोनी प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास जी राठी प्रांत सह समरसता प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह जी टांक राजगढ़ विभाग मंत्री कपिल जी शर्मा राजगढ़ विभाग समरसता प्रमुख मोहन जी भाटी सीहोर जिला अध्यक्ष जगदीश जी कुशवाह जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा जिला सह मंत्री मंगलेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाडा जिला मठ मंदिर अर्चक प्रमुख धीरज जी नागराज जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश जी ठाकुर प्रखंड जावर अध्यक्ष लखन जी ठाकुर। इकाई खंड नगर प्रखंड एवं मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी सहित अन्य कार्यकर्ता और नगर व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सनातन समाज में एकता व समरसता जाग्रत करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता साधु-संतों की रथयात्रा निकाली गई, जो गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई खंडेलवाल चौराहा पहुंची, जहां रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, नीलेश खंडेलवाल, नयनराज मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, मानवेन्द्र परिहार, जतीन मेवाड़ा, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा में साधु-संतों के साथ प्राचीन शंकर मंदिर के पुजारी हेमंत गिरी, चंदरसिंह राजपूत सहित अन्य सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!