updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2024 को जे. डी. किड्स स्कूल, आष्टा में किया गया। जिसमें श्रीमती त्रिपाठी के द्वारा छात्र-छात्राओं को किशोर न्याय बोर्ड, बाल यौन शोषण एक्ट 2012 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर के अंत में आभार व्यक्त डीपी मेवाड़ा, स्कूल प्राचार्य द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डायरेक्टर दीपक मेवाड़ा, राम जाट , रुपाली सोनी, अखलेश मेवाड़ा, दिपेश मेवाड़ा रजनी मेवाड़ा प्रिजवल गिरि, निशा पिपलोदिया, मोनिका कुशवाह, सालेहा खान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पूज्य आचार्य भगवन 108 विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य नवाचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 निष्काम सागर जी महाराज से पार्वती धाम गौ शाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद कोषाध्यक्ष संजय सुराणा ने सौजन्य भेंट की जिसमें गुरुदेव ने पार्वती धाम गौ शाला में गौ माता की देखरेख व सुंदर व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मार्गदर्शी किया। एवं मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को गुरुदेव का छायाचित्र अपने शुभ हाथों से भेंट किया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री यतेंद्र जी श्रीमाेड़, एडवोकेट पल्लव प्रगति, प्रशाल प्रगति, वीरम श्रीमाेड, उज्ज्वल जैन, मनीष जैन, सहित समाजजन उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत भैरुंदा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपीगण पर की कार्यवाही, आरोपी गांजा बेचते हुए लगभग 1 किलो 640 ग्राम गांजे के साथ पकडाए, आरोपीगण अपने घर से ही करते थे गांजा तस्करी। घटना संक्षिप्त विवरण- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, भैरूंदा अनुभाग के
एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में दिनांक 17.11.2024 को थाना प्रभारी को मुखबिर से अबैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले कमल सिंह ग्वाल एवं अनीता पंवार के घर ग्राम राला की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर प्रभारी कार्यवाही करने हेतु दो टीम का गठन करके दबिश दी गई जहां आरोपियों अनीता पिता जगदीश पवार निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय अवैध मादक पदार्थ गांजा 850 ग्राम के पकड़ा गया। दूसरी टीम द्वारा आरोपी कमल सिंह ग्वाल पिता मांगीलाल ग्वाल निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय गांजे के बेग के पकड़ा गया एवं अवैध रुप से गांजा रखा पाए जाने से उसके कब्जे से 790 ग्राम गांजा जप्त किया गया। दोनों आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के
तहत दण्डनीय होने से विधीसमत कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपीगण से मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। जप्त किया मादक पदार्थ का विवरण- आरोपीगण 1 कमल सिंह ग्वाल पिता मांगीलाल ग्वाल निवासी ग्राम राला के कब्जे से 790 ग्राम गांजा। 2.अनीता पवार पति जगदीश पंवार निवासी ग्राम राला के कब्जे से 850 ग्राम गांजा। कुल 01 किलो 640 ग्राम गांजा कीमती 19000 रुपए का जप्त किए हैं। सराहनीय कार्य- उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि राजेश यादव, उनि लोकेंद्र सोलंकी, प्र.आर. दिनेश जाट, आर. दीपक जाटव, आर.राजीव, आर. राम कैलाश दांगी, आर. विश्वास।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर का वार्षिक निरीक्षण आज दिनांक 18 11.2024 को श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रीडर शाखा, स्टेनो शाखा, वेतन शाखा, अवकाश शाखा, स्थापना शाखासायबर सेल, सीसीटीएन शाखा, शिकायत शाखा, रिकार्ड शाखा, डीसीबी, डीएसबी इत्यादि शाखाओं का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली,
रिकार्ड अपडेड, लंबित अपराध, चालान, मर्ग के निकाल एवं निलंबित कर्मचारी, विभागीय जांच, अवकाश स्वीकृति, सजा इनाम का बेहतर क्रियान्वयन करने एवं समस्त मदों और गत वर्ष की गई कार्यवाही के सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, श्री निरंजन सिंह रातपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, डीएसपी एलआर श्री विजय अम्भौरे, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।