updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री एदलसिंह कंषाना आज आष्टा से भोपाल जाते वक्त होटल निकुंज पर रुके। यहा आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने मंत्री जी का आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ओर से स्वागत और सम्मान किया। भोपाल जा रहे हैं मंत्री श्री एदलसिंह कंषाना के होटल निकुंज पहुचने पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत और सम्मान किया।

इस अवसर पर श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा में बन रही नई कृषि उपज मंडी के लंबे समय से अपूर्ण पड़े निर्माण कार्य के लिए फंड रिलीज करने तथा जल्दी से जल्दी उक्त मंडी का कार्य पूर्ण कर उसे शुरू करने को लेकर तथा आष्टा में किसानों के लिये कृषक संगोष्ठी भवन की मांग पूर्ण करने के लिए चर्चा की। कृषि मंत्री ने श्री इंजीनियर को भरोसा दिलाया है कि उनकी दोनों मांगों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें पूर्ण किया जाएगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- संपूर्ण सृष्टि को चलाने वाले भगवान शिव ने सत्यम शिवम सुंदरम का अनुपम भाव दिया हैं। शिव नाम ही कल्याण का पर्याय है, आज देश और समाज को इसी सत्यम शिवम सुंदरम जैसा विचार और भाव चाहिए। भगवान शिव ने इस पृथ्वी पर ऐसे मानव समाज की कल्पना की हैं, जहां एक दूसरे के साथ सद्भाव, सहयोग और समन्वय बना रहे। पूरे विश्व को आज भगवान शिव की इसी कल्पना को मूर्त रूप देने की जरूरत हैं। समाज के विषाद को प्रसाद में बदलने की कथा है शिव पुराण। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित

निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी सात दिवसीय शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहे। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी सभी से सादगी के साथ भगवान शिव पर भरोसा रखकर एक लोटा जल, हर समस्या का हल का मंत्र दिया। रविवार की सुबह पंडित राघव मिश्रा का धाम पर अनेक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें प्रभु शिव की भक्ति उनकी गाथाओं का श्रवण करना चाहिए ताकि हमारा मानस जन्म सुखमय बन सके। श्री शिव पुराण की कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।

कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने मंच से एक से बढकऱ एक भजनों का बखान किया और श्रद्धालुओं को भोले की भक्ति में डूबो दिया। परिवार में सभी का तालमेल अवश्य होना चाहिए। सास-बहू एक दूसरे से प्रेम करे तभी घर स्वर्ग हो जाता है। चंचुला और बिंदुक की कथा को विस्तार से बताते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच भरोसा होना बेहद जरूरी है, यदि भरोसा नहीं होगा तो ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा। शिव नाम में इतनी शक्ति है कि इसे जपने मात्र से ही मानव कल्याण और भवरोगों से छुटकारा मिल जाता है। शिव महापुराण का महत्व बताते हुए कहा कि इसका पाठ करने मात्र से भय से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति को भोग और मोक्ष दोनों की ही प्राप्ति होती है। यदि आप अपने पापों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शिव पुराण का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!