updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना मुुफद्दल सैफुद्दीन के नगरागमन पर नगरपालिका द्वारा की गई साफ-सफाई, सीसी रोड़, नाली निर्माण, जल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए दाऊदी बोहरा समाज द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के निज कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साल-श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि

जिनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग कतारबद्ध होकर लंबे समय तक इंतजार करते हैं, हमारा सौभाग्य है कि आस्थावान नगरी आष्टा में गुरूदेव का आगमन हुआ। श्री मेवाड़ा ने समाज के प्रमुखजनो को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे धार्मिक हो या किसी भी प्रकार का कार्य नगरपालिका आपकी अपनी है हमेशा नागरिकों की सेवा के लिए कर्त्तव्यनिष्ठ रहेगी। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के जनाब मुस्तुफा होटलवाला, सेकेटरी हुसैन अली, मोहम्मदी सैफी, खोजेमा सैफी बाबू, मुल्ला मोहम्मद आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित अखिल भारतीय फूटबाल प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मुकाबला नाइजीरिया भोपाल सीनियर और इछावर इलेवन के बीच खेला गया। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, विजेन्द्रसिंह ठाकुर मायसेम मंचासीन थे। क्वाटर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया भोपाल सीनियर टीम ने लगातार तीन गोल दागकर इछावर इलेवन को 3-0 से पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम किया।

मुकाबले के प्रारंभ में प्रतियोगिता के आयोजक दानिश खां ग्रीन, नासीर खां, फैजल पठान, हैदर पठान द्वारा मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, डॉ. राजेश सेठिया का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। क्वाटर फाइनल मुकाबले को देखने हजारों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर एकत्रित हुए। विजेता रही भोपाल नाइजीरिया सीनियर टीम के खिलाड़ियों का मंचासीन अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजेता टीम फाइनल मुकाबला अपने नाम करें

इसी प्रकार और अपने खेल को उत्कृष्ट कर प्रतियोगिता को अपने नाम करें। साथ ही नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपविजेता रही इछावर की टीम के खिलाड़ियों को कहा कि हार से निराश न होकर अपने खेल को सुधार करने का निरंतर प्रयास करें। ज्ञात रहे कि मंगलवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मोहनसिंह मेवाड़ा, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, आरिस अली, डॉ. हसीब खान, सुशील पांचाल, बलवीरसिंह ठाकुर, गगन तिवारी, पवन बैरागी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!