updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमिनरी रोड स्थित माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में दिनांक 17 नवंबर 2024 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल-मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम किया गया। सर्वप्रथम संस्था के मागर्दशर्क श्री शंकर लाल परमार व श्री अभिषेक परमार द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चना की। इसके पश्चात बाल मेले की शुरूआत संस्था परिवार द्वारा फीता काट कर की गई। बाल मेले में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लगाए स्टॉल। बाल मेले में मुख्य आकषर्ण का केन्द्र माॅडर्न डिस्को, भूत बंगला व रेस्टोरेन्ट रहा।
बाल मेले का संस्था मार्गदर्शक शंकर लाल परमार एवं युवा पत्रकार धनंजय जाट ने अवलोकन किया एवं इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा मनाए गए व्यंजनों को टेस्ट किया। बाल मेले में लगाए गए स्टालों से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो द्वारा बनाये तरह-तरह के व्यंजनो का लुफ्त उठाया। इस कायर्क्रम में आष्टा शहर के सम्माननीय नागरीकगण भी उपस्थित हुए। बाल मेले में पहुंचे युवा पत्रकार धनंजय जाट व अभिभावकगण एवं नागरिकगणों ने बाल मेले में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वधर्न ही नही किया बल्की बच्चों की इस बेहतरीन मेहनत के लिये बच्चो की सराहना भी की। तथा शाला परिवार को भी बधाई दी।
वहीं संचालकगण व प्राचार्य द्वारा कायर्क्रम में उपस्थित हुए आष्टा शहर के हर सम्माननीय नागरीक का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की आपने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर बच्चों का जो उत्साह वधर्न किया हैं। उसके लिये विद्यालय परिवार आपका बहुत बहुत आभारी है। बाल मेले में मुख्य रूप से संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, युवा पत्रकार धनंजय जाट प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की कला की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पिक्षीका परिवर्तन विशेष- दिगम्बर जैन साधुगण जो कि नग्न दिगम्बर अवस्था मे रहकर समस्त प्रकार के परिग्रह को त्याग कर इस धरती पर विचरण करते है जिन्हें शास्त्रों में चलते फिरते तीर्थ की उपमा भी दी गई है शास्त्रों के अनुसार यह दिगम्बर साधु अपने पास केवल तीन उपकरण ही रखते है जल उपयोग हेतु नारियल से बना हुआ कमंडल का पात्र जो कि प्राकतिक होता है, स्व का अध्ययन करने हेतु एक शास्त्र जिसका नित्य अध्ययन कर मुनिराज जी अपना समय धर्म ध्यान में व्यतीत करते है स्व के अध्ययन में लगाकर मन को स्थिरता में लगाये रखते है वही अपने हाथों में एक मोर पंख की बनी हुई
सुंदर पिक्छिका हर समय रखते है जिसका उपयोग मुनिराज वस्तु आदान प्रदान करने आदान निक्षेपण समिति का पालन करते हुए कोई भी वस्तु उठाते रखते समय इस बात का ध्यान रखते है कि कोई सूक्ष्म जीव का हमारे द्वारा घात नही हो किसी प्रकार की उस जीव को हानि न पहुँचे इसलिए वह मोर पंख की बनी हुई पिक्षिका से किसी भी जगह को साफ कर फिर उसका उपयोग करते है। यह मोर पंख की बनी हुई पिक्षिका जैन मुनि को दीक्षा के समय दीक्षा गुरु द्वारा प्रदान की जाती है जिसे जीवन पर्यंत अपने हाथों में रख कर अपनी चर्या का पालन करना होता है उक्त पिक्षिका के कोमल पंखों में साल भर तक उपयोग करने से मृदुता पन समाप्त होने लगता है
इसलिए मुनिराज चातुर्मास के उपरांत उक्त पिक्षिका को परिवर्तन कर नई पिक्षिका धारण करते है पुरानी पिक्षिका संयमी श्रावक को मुनि श्री द्वारा अपने हाथों से प्रदान की जाती है पिक्षिका परिवर्तन का समारोह धर्म प्रभावना का एक अंग होता है यह संयम का उपकरण होती है ओर हमे संयम का मार्ग बताती है श्रद्धा और आस्था के अभूतपूर्व आयोजन में सभी लोग भाग लेकर के सद्श्रावको के पुण्य की अनुमोदना करते है,दिगम्बर जैन पंचायत समिति के श्री शरद जैन ने बताया कि नगर के दिव्योदय जैन तीर्थ किला पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य व आचार्य श्री समय सागर जी महाराज की विशेष अनुकम्पा से विराजमान मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी, मुनि श्री निष्प्रह सागर जी, मुनि श्री निष्कंप सागर, जी मुनि श्री निष्काम सागर जी महाराज ससंघ का पिक्षिका परिवर्तन का
कार्यक्रम के अंतर्गत आज दोपहर 12:30 बजे नवीन पिक्षिका की शोभायात्रा श्री नेमिनाथ जिन मंदिर साईं कॉलोनी से प्रारम्भ होकर दोपहर 1 बजे से विद्यासागर सभागार किला मन्दिर में पिक्षिका पिक्षिका परिवर्तन समारोह सम्पन्न होगा, आयोजन में देश भर से गुरु भक्त शामिल होंगे समिति द्वारा आयोजन की वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति व समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल महामन्त्री कैलाश जैन चित्रलोक ,श्री धर्म प्रभावना समिति के श्री संजय जैन सात्विक व श्री मुनि सेवा समिति के श्री सन्दीप जैन नीलबड़ धीरज जैन नीलबड़ ने समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओ माताओ बहनो से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की गई है।