updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- “बच्चे मन के सच्चे”- भारत भूमि विभिन्न त्योहार उत्सवों व उच्च सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण रही है, यह सभी हमारी सभ्यता को और अधिक बल प्रदान करते हैं। बच्चों में उनकी समझ व योग्यताओं को परिपूर्ण करने हेतु संबंधित आयोजन स्कूल में होते रहते हैं ।इसी संदर्भ स्थानीय टैलेंट इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में दो दिवसीय बच्चों के बाल दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नौनिहालों के द्वारा दीप प्रज्वलन करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत कर मां सरस्वती और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए
जिनका उपस्थित सभी जिन्होंने भरपूर आनंद लिया साथ ही बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी छटा बिखेरती लुभावनी रंगोली बनाकर कैंपस को पूरी तरह सजा दिया। विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को उत्सवी आनंदित बना दिया। इन सभी आयोजन के अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों ने सुंदर आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर उपस्थित जनों ने उनकी भरपूर सराहना की। इसके एक दिन पूर्व कहानी सुनाओ, मोनो एक्टिंग,भाषण प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तत्पश्चात बच्चों ने स्टाफ सहित नगर में चल रहे सूर्या सर्कस का आनंद भी लिया।
संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस अवसर के आयोजनों से बच्चों में दुकानों के माध्यम से लेन-देन व जीवन को जीने की समझ को सीखने का मौका मिलता है एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं से उन्हें अपने प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है जो आगे चलकर सार्थक रंग लाते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों समस्त शिक्षक स्टाफ अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे स्टाल के विजेताओं की घोषणा भी की गई।क्षमंच का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से किया संस्था के पवन मेवाड़ा सर ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं अंत में गणेश दुबे सर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग द्वारा जिले मे अवैध शराब, जुआ सट्टा की वारदातो मे अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है। उसी क्रम मे आज एसडीओपी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए थाना शाहगंज ने 162 लीटर अवैध शराब सहित अपराध मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 16/11/024 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोल्डन कलर की सेनट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 से काफी मात्रा मे अबैध शराब लेकर सियागन तरफ से जोनतला तरफ जाने वाला है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु सियागेन रोड़ चंद्राकन्ता गार्डन के पास पुलिया ग्राम सियागेन पहुचा जहा कुछ देर इंतजार करने पर मुखबिर के बताये अनुसार एक गोल्डन कलर की सेन्ट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 आती दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका।
जिसमे चालक साईड पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरभ चौहान पिता भवानी सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम सत्रामऊ थाना शाहगंज जिला सीहोर का होना बताया जिसके कब्जे से सेन्ट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 से 18 पेटी गोआ विस्की इंग्लिश शराब के सील बंद 180 एम.एल. के प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर पर कीमती 135 रूपये लिखा जो कुल 900 क्वाटर एवं मात्रा 162 लीटर तथा कीमती 121500 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त गोल्डन कलर की सेन्ट्रो कार
क्रमांक MP-04-CA-5582 कीमत करीबन 100000/ रूपये जो कुल मशरूका कीमती 221500/ रूपये की जप्त किया। आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व धारा – 130/177(3), 3/181, मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर 162 लीटर अबैध शराब सहित सेन्ट्रो कार को जप्त करने मे मिली सफलता। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक पंकज वाडेकर , उनि. दिनेश यादव, सउनि करण सिंह परमार, आर.241 दीपक चौहान व आर. 804 सौरभ ठाकुर के द्वारा अवैध शराब व आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।