updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कार्य स्थल व्यवहार और कर्म की प्रयोगशाला है। कार्यालय की अपनी संस्कृति होती है। धर्म का जितना सम्वन्ध आपके आत्म कल्याण से होता है उतना ही परोपकार और सेवा से भी होता है। आप जनप्रतिनिधि हों, समाज सेवक हों या सेवा विशेषज्ञ हो अगर जरूरतमंद लोग आपके पास निर्भीक हो कर मदद के लिए आते हों तो ही आप सफल जनसेवक बन सकते हो। आफिस कल्चर का अपना महत्व है। कार्य संस्कृति अनुभव और सद्भावना से विकसित की जाती है इसे अनुशासन और सेवाभाव से दूसरों के लिए आदर्श बनाएं यह आशीर्वचन आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि निष्कम्प सागर जी महाराज ने
पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के कार्यालय में उपस्थित जन को मांगलिक सुनाते हुए व्यक्त किये। मुनि श्री ने कहा कि लोक व्यवहार और निजी संस्कार का तालमेल बना कर निरन्तर कर्मशील रह कर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें। मुनि श्री निष्कम्प सागरजी महाराज संचौरा कालोनी में शिखरचंद संदीप जैन बावड़ीखेड़ा के यहां आहारचर्या के पश्चात पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के आग्रह पर उनके कन्नौद रोड स्थित अधिवक्ता कार्यालय में पधारे थे। जहां दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड़, एडवोकेट वीरेंद्र परमार, चन्द्र कुमार जैन, आचार्य विद्यासागर गौशाला के महासचिव प्रशाल जैन श्रीमती सुरभि प्रशाल सहित श्रावक जन ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मुनिश्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जन की भक्ति का अनुमोदन किया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रभु प्रेमी संघ के संस्थापक जूनापीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का जन्मोत्सव आज शाम 7 बजे से 9 बजे तक मानस भवन में पादुका पूजन, संगीतमय भजन, गुरूवंदना कर मनाया जाएगा । जन्मोत्सव कार्यक्रम में अंचल के प्रसिद्व संगीतज्ञ एवं भजनगायक श्रीवादी बंधु श्रीराम श्रीवादी एवं शिवश्रीवादी अपनी संगीतज्ञ टीम के साथ सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देगे तथा पंडित भवानीशंकर शर्मा पादुका पूजन सम्पन्न कराएंगे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घर बड़ा हो या फिर छोटा अगर घर में मिठास न हो, तो इंसान तो क्या घर में चींटियां भी नहीं आतीं, घर में मिठास और आदर-सम्मान न होने पर, घर का आकार बड़ा या छोटा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। जिस जगह आपका सम्मान ना हो, कोई आदर ना करे, वैसी जगह पर नहीं रहना चाहिए। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित शिवम मिश्रा ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस जगह आपके सीखने के लिए कोई गुण ना हो, लोगों में गुणों का अभाव हो, उस जगह को भी छोड़ देना चाहिए।
यहां पर बारिश नहीं होती, वहां की फसल नष्ट हो जाती है, जहां पर संस्कार-धर्म नहीं होते वहा की नस्लें नष्ट हो जाती है। भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण आज भी हमारे आदर्श है। इनके बताए मार्ग पर चलने से हम जीवन में सफल हो सकते है। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में सुबह कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण और दोपहर में कथा व्यास पंडित शिवम मिश्रा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। कथा के चौथे दिन श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। पंडित श्री मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन कर्म के सिद्धांत का पालन करना सीखता- पंडित शिवम मिश्रा ने कहा कि श्रीकृष्ण की हर लीला एक सीख है।
बाल्यकाल में गायें चराते चरवाहे के तौर पर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया तो युवा काल में बालसखा सुदामा से मित्रता निभाकर नई मिसाल कायम की। एक युग बाद इन सीखों की अहमियत और बढ़ गई है। हमें भगवान का अनुसरण करना चाहिए नकल नहीं, नकल करेंगे तो हम समाज में अपमानित होंगे। कृष्ण ने प्रेम की भाषा का ज्ञान दिया तो धर्म की स्थापना के लिए महाभारत भी हुआ। उन्होंने असुरों का संहार किया तो भक्तों की हर इच्छा पूरी भी की। गीता में दिए गए भगवान कृष्ण के उपदेश का अनुपालन जीवन को सही राह दिखाते हैं। भगवान कृष्ण के जीवन से ज्ञान लेकर इनको अपने जीवन में अनुसरण करेंगे तो आपका जीवन सरल और आनंदमय बना सकता है। भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन कर्म के सिद्धांत का पालन करना सीखता है।