updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देव उठनी ग्यारस एकादशी के शुभ अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने अपने निज कार्यालय पर सफाई मित्रों संग छोटी दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर नगरपालिका में कार्यरत् समस्त महिला सफाई मित्रों को उपहार स्वरूप साड़ी व मिष्ठान भेंटकर दीपावली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि दीपावली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार अपनों के बीच मनाया जाता है,

नगरपालिका में कार्यरत् समस्त अधिकारी व कर्मचारी एक परिवार की भांति ही है। बड़ों के संग दीपावली का त्यौहार हर कोई मनाता है, किंतु अपने से छोटों के संग प्रकाश पर्व दीपावली मनाने का एक अलग ही आनंद है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि दीपावली का पर्व आनंद और भाईचारे का प्रतीक है और इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग जरूरतमंदों की मदद करें, जिससे हमारे समाज में समानता और प्रेम का संदेश फैले। भगवान श्रीराम का जीवन समानता और प्रेम का प्रतीक है।

उन्होंने हमेशा सभी को एक समान समझा, चाहे वह केवट हो या शबरी। इसी भावना के साथ हमें अपने जीवन में भी प्रेम और समानता का दीप जलाकर अंधकार को दूर करना है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सफाई नायकों और सफाई मित्रों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सफाई नायक और सफाई मित्र हमारे आंगन को स्वच्छता के दीप से प्रकाशमान करते हैं, उनके सहयोग के बिना किसी भी पर्व की संपूर्णता की कल्पना करना असंभव जैसा है। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित महिला सफाई मित्रों को प्रभु श्री राम और

माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करें ऐसा कहकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी, भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, रवि शर्मा, आरती नामदेव, डॉ. सलीम खान, विशाल चौरसिया, सुभाष नामदेव, कन्हेयालाल गेहलोत, विजय मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, मनीष किल्लौदिया, रामनारायण मेवाड़ा, लखन डूमाने, रितेश सांगते आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!