दिनांक 11.11.2024 को बापचा पाइंट के पास, अर्ध नग्न अवस्था में मिली थी लाश, मृतक की पहचान कालापीपल गाँव निवासी राजकुमार परमार पिता बंशीलाल के रूप में हुई थी। अंधे कत्ल का आष्टा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, आरोपी काका ससुर को किया गिरफ्तार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 11.11.2024 को थाना आष्टा पर ग्राम बागेर के कोटवार द्वारा बापचा पाइंट के पास बडझीरी जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति की अर्ध नग्न अवस्था में लाश पडी होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर मौके की कार्यवाही की की गई ।प्रथम दृश्टया मामला हत्या का प्रतीत होने व मृतक अज्ञात होने से मृतक की पहचाना कराई गई जो मृतक ग्रांम भँवरा के लक्ष्मणसिंह परमार के दामद राजकुमार परमार पिता मुंशीलाल परमार उम्र 40 साल नि. ग्राम कालापीपल गाँव जिला शाजापुर के रूप मे हुई।

मोके पर देहाती मर्ग व अपराध कायम कर असल अपराध क्रंमांक 644/2024 धारा 103(1) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।मामला सनसनीखेज हत्या का होकर आरोपी अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया जिससे मामले में ओर पूछताछ की जाना है। घटना का विवरणः- दिनांक 09.11.2024 को आरोपी करण सिंह पिता भंवरसिंहनि. बागेर के बडे भाई कैलाश की तेहरवी कार्यक्रम ग्राम भँवरा में था जिसमे शामिल होने आरोपी के दुसरे भाई लक्ष्मण का दामद मृतक राजकुमार आया था। मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदि था जो आये दिन आरोपी की भतीजी व परिवार के लोगो से लडाई झगडा करता रहता था। इसी से परेशान होकर आरोपी काका ससुर ने मृतक को अपने खेत पर शराब पिलाई ओर इसी दौरान कहासुनी होने पर अपने पास रखे डंडे से मृतक के सिर मे मार कर हत्या कर दी ओर

पुलिस कार्यवाही से बचने व घटना को एक्सीडेंट जैसा दिखाने के लिये लाश व मृतक की मोटर सायकल से बांध खीच कर रोड किनारे उसकी मोटर सायकल सहित फेंक दिया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मोके पर पहुँचकर मृतक की पहचान कर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होने से प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्य एवं परिस्थित जन्य साक्ष्यों का संकलन कर लोगो से की गई पूछताछ एवं सायबर सेल की मदद से संदेही काका ससुर से पूछताछ की गई जिसने पहले तो आनाकाना की किंतु बारिकी से पूछताछ करने पर उसने साथ मे खेत पर शराब पीने व

इसी दौरान कहासुनी होने पर अपने पास रखे डंडे से मार कर हत्या कर दी। जिस पर आरोपी करणसिंह परमार पिता भँवर जी परमार उंम्र 60 साल नि. ग्राम बागेर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव, उनि. अनिल डोडियार, उनि. अजय जोझा सउनि. रमेश माझी, प्रआर.मुकेश, प्रआर. अशोक यादव, आर.जितेन्द्र परमार, आर. शैलेन्द्र, आर.शिवराज, आर. सचिन, आर.जितेन्द्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, आर.सतीश, आर. अमन, आर. विकाश (सायबर सेल) आदि थाना आष्टा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!