updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 9 नवंबर 2024 को जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जन शिक्षा केंद्र प्रभारी महोदय श्री सितवत खान साहब की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ इसके तहत जन शिक्षा केंद्र के समस्त विद्यालय से चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 वर्ग समूह एवं कक्षा 9 से 12 वर्ग समूह के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
जन शिक्षा केंद्र स्तरीय चयन समिति द्वारा मॉडलों के अवलोकन करने के पश्चात विज्ञान गणित समूह में प्रथम स्थान लक्ष्य मेहता शासकीय सीएम राइज माध्यमिक शाला बुधवारा आष्टा द्वितीय स्थान कुमारी खुशबू हाई स्कूल जाफराबाद सामाजिक विज्ञान में प्रथम स्थान सुजीत घनघोर व द्वितीय स्थान कुमारी पलक कुशवाहा सीएम राइस बुधवारा आष्टा। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 समूह में प्रथम स्थान नितिन परमार सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि आष्टा एवं द्वितीय स्थान गोविंद पोरवाल मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा ने प्राप्त किया।
इस दौरान जन शिक्षण केंद्र प्रभारी महोदय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक के रूप में प्रमाण पत्र, पेन, एवं शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान निर्णायक समिति में श्री तेजपाल पवार श्री वीरेंद्र सिंह श्री विनोद मेवाड़ा श्री विनय तिवारी श्रीमती नेहा अंसारी डाॅक्टर दीक्षा खंडेलवाल श्रीमती सपना यादव कुमारी सुमयला सुल्तान श्रीमती नमिता लोववंशी श्री मनोज कुमार बड़ोदिया आदि द्वारा चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन शिक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उद्बोधन के दौरान उक्त गतिविधि पर प्रकाश डाला गया है।
कार्यक्रम श्री कमलेश कुमार वर्मा जन शिक्षक श्री ज्ञान सिंह मेवाडा जन शिक्षक द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संचालित करवाया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र के शिक्षक विजय सिंह जायसवाल ज्ञान सिंह ठाकुर कमल सिंह भाटी प्रेम सिंह धांसू राजीव सरसिया नवीन प्रजापति मनोज कुमार जैन जितेंद्र ठाकुर ज्योति चित्तौड़ा सरिता सरोठिया विजय अड़गले मुकुंद सिंह बड़ोदिया देव सिंह मांडवा एवं जन शिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दोनों जन शिक्षकों द्वारा किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रीमती शिप्रा पटेल, प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा जिला सीहोर के मार्गदर्शन में श्रीमती ऋचा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 08 नवम्बर 2024 को मंडी कार्यालय, आष्टा जिला सीहोर में किया गया।
जिसमें श्रीमती शर्मा ने बताया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति निःशुल्क विधिक सेवायें प्राप्त करने का अधिकारी है जो कि निम्न श्रेणी के सभी व्यक्ति जिनकी आय सीमा के बंध के निःशुल्क विधिक सेवाये प्राप्त करने का अधिकार होता है। जो व्यक्ति अनुसूचितजाति/जनजाति का सदस्य हो, ऐसे व्यक्ति जो लोगों के दुव्र्यवहार से पीड़ित है या जिससे बेगार कराया जा रहा हो महिला या बाल हो, ऐसे व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है या अन्या असमर्थ है या निर्योग्य का तात्पर्य है अंधापन, कमजोर दिमागी रूप से बीमार आदि है। उक्त कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहन सिंह मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के श्रमिक आदि उपस्थित रहे।