updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीएम राइज विद्यालय आष्टा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। सुनील जाटव ने बताया कि सी. एम. राइस शा. उमावि. स्कूल आष्टा में 75 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रीयु फाउंडेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, शिविर में 31 रक्तदाताओं ने स्वेक्छिक रक्तदान किया, स्काउट मास्टर मनोज बरोडिया जी ने बताया की रक्तदान महादान होता है, ओर स्थापना दिवस के इस पावन दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाकर स्कूल के शिक्षकों को रक्तदान हेतु प्रेरित कर रक्तदान करवाया।

इस शिविर में प्रीयु फाउंडेशन संस्था द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई संस्था द्वारा 2021 से अब तक कुल 31 रक्तदान शिविर लगाए गए, सैकड़ो यूनिट रक्तदान करवाकर संस्था ने पूरे प्रदेश में आष्टा का नाम गौरववंतित किया है शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक सीहोर को यह शिविर का रक्त दिया गया जो को अस्पताल द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त का प्रबंध करवाते है , सेवा के इस डोर में आज फिर स्काउट स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर एवं पोधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पढ़ाई कर रहे है विद्यार्थियों को रक्तदान से जुड़ी कई अहम बाते बताई

जिससे की बच्चो में समाजसेवा की भावना आए, शिविर में मुख्य रूप से जिला स्काउट संघ सीहोर से श्री संतोष कुमार सोनी , जिला संयोजक श्री सुधीर विश्वकर्मा , स्काउट प्रभारी मनोज बड़ोदिया एवं संस्था से युगल चौधरी, सुनील जाटव, महेंद्र मालवीय, अंशु ठाकुर, , सुनील चौधरी, अजय मेवाड़ा, जोगेंद्र ठाकुर , मालवीय रोहित , सुनील सोलंकी, पंकज कुमार, कासिम खान , धीरज शर्मा , जितेंद्र मेवाडे, राजेश राठौर, सचिन बकोरिया नीरज मेवाड़ा वीरेंद्र मालवीय गौरीशंकर मालवीय जी , सतीश पुष्पद, ऋतिक मालवीय , अजय बोयत, अमर सिंह मालवीय , हुकुम चंद्र कुशवाहा,

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में विधानसभा उपचुनाव 2024 के मध्य नजर एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने पर थाना गोपालपुर एस एस टी चेकिंग पॉइंट को कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व एस एस टी चैकिंग प्वॉइंट छीपानेर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नगदी राशि 77000/रु जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

*मेंष:-* आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है। आर्थिक लाभ होंगे।मान-सम्मान बढ़ेगा।मित्रों के साथ खान-पान पर बाहर जाएंगे। ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। घूमने जा सकते हैं। चंचलता व शरारती सा स्वभाव रहेगा।चांदी धातु से लाभ हो सकता है।
*उपाय:-काला धागा पॉकेट मे रखे*
*वृष:-* आज का दिन अच्छा होगा। धन लाभ के संयोग है। मान-सम्मान मिल सकता है। मित्रों के साथ खान-पान हो सकता है। आर्थिक रूप से दिन अच्छा होगा। यात्रा पर जाने के योग हैं। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है।
*उपाय:-गीले चने बेल को खिलाये*
*मिथुन:-* आज पराक्रम की वृद्धि होगी। प्रियजन से मिलाप होगा। घर में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। धन का लाभ होगा।पत्रकारिकता, शिक्षा,वकालत के कार्यो में सफलता रहेगी।नेत्रों की सुरक्षा करे।
*उपाय:-ॐ मंत्र का जाप करे*

*कर्क:-* आज मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। दिन का आरम्भ आपके लिए आलस्य भरा होगा। अप्रत्याशित काम की आशा न करें। समय मध्यम होगा। कार्य-व्यवसाय आदि में रुचि नहीं होगी।
*उपाय:-घर के वरिष्ठ को मिष्ठान खिलाये*
*सिंह:-* आज परिवार के मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी। ज्ञान-चित्रकारी में रुचि बढ़ेगी। कानूनी झंझटों से राहत मिल सकती है। मुकदमें आदि में आपकी विजय होगी तथा शुभ कार्य संपन्न होंगे। सम्पत्ति लेंन देन अनुकूल रहेगा।
*उपाय:-ताम्बे की धातु पॉकेट मे रखे*
*कन्या:-* आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज धन, सम्मान, यश, कीर्ति की वृद्धि होगी। रूका हुआ कार्य सिद्ध होगा। यह समय आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा। आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। 
*उपाय:-आम के पत्ते का तोरण घर मे लगाये*

*तुला:-* आप अपने काम के स्थान पर आदर और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे, कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी। बुजुर्गों और मित्रों की तरफ से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं।आर्थिक मजबूती बनेगी।शीत से तकलीफ हो सकती है।
*उपाय:-लाल पुष्प सूर्यदेव को अर्पण करे*
*वृश्चिक* आज गुस्से पर काबू रखें। व्यवसाय में बाधा आ सकती है। धार्मिक प्रवृत्तियों में दिन व्यतीत होगा। परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रहेगी।
*उपाय:-मसूर दाल भैंस को खिलाये*
*धन:-* आज कार्य योजना आपकी इच्छा अनुसार सरपट पटरी पर दौड़ेगी ओर धनलाभ देगी।पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है।अग्नि तत्व पदार्थो में  लाभ की सम्भवना है।स्वर्ण ख़रीदी हो सकती है।
*उपाय:-लोहे की धातु शनिदेव को अर्पण करे*

*मकर:-*  आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। मधुर वाणी से कार्य सिद्धि प्राप्त होंगी।रुके कार्यो में गति आयेगी।
*उपाय:-शहद शिव जी पर अर्पण करे*
*कुम्भ:-* आज खुद पर और आने वाले समय पर भरोसा रखें। किस्मत के सहयोग से जो भी होगा आपके पक्ष में हो सकता है। कुछ नए मौके भी आपको मिल सकते हैं, बदलाव के लिए तैयार रहें।कुछ लोग आपसे ज्यादा ही उम्मीद रख सकते हैं।लक्ष्य पूर्ण होगा।
*उपाय:-माखन मिश्री श्रीराम मंदिर मे अर्पण करे*
*मीन:-* आज दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी। फालतू खर्च होगा। समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। वस्तु चोरी हो सकती है। दूसरों पर अतिविश्वास भारी पड़ेगा। आय में कमी रहेगी। पारिवारिक चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। 
*उपाय:-सात अनाज ब्राह्मण को दे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!