updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इन्हरव्हील क्लब एक सामाजिक संस्था है जो गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करने में कोई कसर नही छोड़ती है। प्रत्येक तीज-त्यौहार पर अपनी महति भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही ठंड के दिनों में गरीब लोगों को गर्म कपड़े वितरण करने का कार्य हो या उनकी सहायता करने जैसे कार्यो में हमेशा यह कलब अग्रणी रहता है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने इन्हरव्हील क्लब द्वारा आयोजित गरीब विकलांग लोगों को ट्रायसिकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

तत्पश्चात् इन्हरव्हील क्लब शाखा 304 द्वारा विकलांगजनों को ट्रायसिकल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीमती सुलोचना मेवाड़ा, श्रीमती रीना शर्मा, श्रीमती चंदा बोहरा, पदमा कासलीवाल, विद्या खंडेलवाल, आरती शर्मा, सुधा सेठिया, मन्दाकिनी कासलीवाल, सुनीता नागर, श्रद्धा पालीवाल, कुमारी नेहल सुराणा, एडवोकेट नगीन बोहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, अवनीश पिपलोदिया आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के 30 में से 6 मॉडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर चयनित समिति द्वारा चयनित किया गया है। जन शिक्षा केंद्र शास कन्या उ.मा.वि.आष्टा पर संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्सव के चलित मॉडल चार्ट आदि बनाएं

जन शिक्षा केंद्र की 15 माध्यमिक शालाओं के बच्चों के द्वारा 30 मॉडल तैयार किए जिनका विकासखंड स्तर चयन समिति द्वारा चयनित किए गए इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री अजब सिंह राजपूत जन शिक्षक श्री जगदीश मालवी जी राकेश मालवीय जी चयन समिति सदस्य श्री देवी सिंह मालवीय श्रीमती रीना लाल श्री जेपी नागलिया श्री मनोज कुमार बाकड़े श्री उमेश बरेटा और जन शिक्षण केंद्र से शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विश्वकर्मा समाज आष्टा द्वारा दिनांक 10.11.2024 दीपावली की नवमी दिन रविवार को शाम 6 बजे से श्री विश्वकर्मा राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में बहुत ही उत्साह व हर्षोल्लास से 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। सभी समाज बंधुओ द्वारा मंदिर में अनैक दीपक प्रज्वलित किये जाएंगे। मंदिर में विराजित भगवान श्रीराधाकृष्ण जी एवं भगवान श्री विश्वकर्मा जी के साथ मंदिर प्रांगण को भी सजाया जाएगा तथा 56 भोग लगाकर महाआरती की जाएगी व भजन किर्तन किया जाएगा। उसके पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी समाज अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा ने देते हुए सभी समाज बंधुओ व श्रद्धालुओ से अन्नकूट महोत्सव में पधारने का आग्रह किया हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की मां पार्वती धाम गौशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष में रविवार को गौ माता की पूजन एवं गौ सेवकों का दीपावली के पश्चात सम्मान समारोह आयोजित होगा। गो पूजन कार्यक्रम में सभी गौ सेवक मातृशक्ति महिला मंडल व दानदाताओं एवं पत्रकार बंधुओ का सम्मान समारोह रखा गया है मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने बताया है कि गोपाष्टमी पर्व पर गौ माताओं का विशेष दिन रहता है। इस दिन हर वह व्यक्ति जो हिंदू सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है वह गौ माता की पूजा-अर्चना अवश्य करते हैं गौ माता में 33 करोड़ देवी देवता का वास रहता है।मां पार्वती धाम गौशाला समिति की ओर से सभी गो प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में आज भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्याथिर्यों के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा भागीदारी की गई जिसमें महाविद्यालय के 47 बच्चों ने भागीदारी की इनके द्वारा भारतीय संस्कृति को उन्नत बनाने के लिए अपने भविष्य को श्रेष्ठ बनने के लिए इस परीक्षा में भागीदारी की गई

यह परीक्षा प्रतिवर्ष गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा आयोजित की जाती है जिसका संचालन जिला समन्वय समिति गायत्री परिवार द्वारा संपूर्ण जिले में किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के प्रति विद्याथिर्यों को जागरूक करना। परीक्षा में सहयोगी शिक्षक के रूप में श्री सुरेंद्र यादव एवं जयपाल विश्वकर्मा द्वारा सहयोग किया गया। परीक्षा के महाविद्यालय प्रभारी डॉ. कृपाल विश्वकर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!