updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 20/10/2024 को सूचनाकर्ता ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/10/24 को मैं काम पर गया था शाम को आया तो मेरी पत्नि घर पर नहीं थी आस पास तलाश किया नहीं मिली कि रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर जांच में लिया। गुमशुदा के संबंध में तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर जानकारी गुजरात के मोरवी जिला में होना प्राप्त हुई।
वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी अविनाश भोपले ने अहमदपुर की टीम को गुजरात रवाना किया। अहमदपुर टीम द्वारा दिनांक 08/11/24 को गुमशुदा को तहसील वाकानेर जिला मोरवी गुजरात मे सकुशल दस्तयाब किया। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि पर्वत सिह मीणा, आरक्षक 491 राधेश्याम पटेल, आरक्षक 464 विकाश चोरासिया (सायबर सेल सीहोर) सराहनीय काम रहा है।
*मेंष* :-* आज त्वरित निर्णय से बढ़ा कार्य सम्पन्न होगा।शेयर बाजार के साथ भूमि सम्बन्धी कार्योके लाभ हो सकता है।संक्रमण रोगों से व्ययभार बढेगा जो बजट बिगाड़ देगा।यात्रा शुभ रहेगी।
*उपाय:- तुलसी पत्र श्री विष्णु अर्पण करें*
*वृष:-* आज दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा।पूर्व के रुके कार्य आज पूरे हो सकते है।जमीन सम्बन्धी मामलों में लाभ होगा।उदर विकार हो सकता है।राजनीति में पद बढेगा।
*उपाय:-उड़द खड़े शनिदेव को अर्पण करे*
*मिथुन* :-आज व्यापार में मतभेद उभर सकते है।संतानपक्ष से प्रतिकुलता रहेगी।मान प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है।झोठे आरोप से मन व्यथित होगा।त्वचा रोग परेशानी देगा।धन डूब सकता है।
*उपाय:-पक्षियों को दाना डाले*
*कर्क:-* आज समय आर्थिक परिवर्तन वाला होगा तथा व्यवसायिक क्षेत्र में परिवर्तन भी हो सकता है।बकाया राशि की प्राप्ति का योग है।पुरानी संपत्ति बिक्री से लाभ होगा।घर के कुछ तनाव हो सकता है।
*उपाय:-कमल गट्टे माता लक्ष्मी को अर्पण करे*
*सिंह:-* आज व्यापार में प्रतिस्पर्धा से लाभ होगा।नौकरीं में नवीन दायित्व से व्यक्तिगत कद में वृद्धि होगी।पड़ोसी से मतभेद दूर होंगे।आपकी अच्छी साख धनागमन में बढ़ोतरी करेगा।स्वस्थ्यय अनुकूलता रहेगी।
*उपाय:-सिंदूर हनुमान जी को अर्पण करे*
*कन्या* :- आज दिन अनुकूलता से युक्त होगा।उधारी मिलने से बैंक ऋण के कमी होगी।मांगलिक प्रसंगों पर धन व्यय हो सकता है।पारिवारिक सामंजस्य रहेगा।विदेश प्रवास के योग है।विद्यार्थी वर्ग सफल होगा।
*उपाय:-फल कन्याओ को वितरित करे*
*तुला:-* आज दिन अशांति बढ़ाने वाला तथा कार्यो में विलंबता देगा।अनावश्यक विवाद तनाव विवाद से व्यवसाय प्रभावित होगा।नौकरीं में अधिक दबाब चिंता का कारण रहेगा।गृह निर्माण का योग है।
*उपाय:-गुरु मंत्र का जाप करे*
*वृश्चिक* आज धैर्य एवं सामंजस्य से परिस्थितियों में अनुकूल बदलाव आयेगा।मनोबल बढ़ा होआ रहेगा।किसी प्रभावशाली व्यक्ति के माध्यम से कार्य प्राप्ति हो सकती है जो दीर्घकालिक लाभ देगा।
*उपाय:-आम के पत्ते मंदिर मे लगाये*
*धनु:-* आज परिवार के सदस्य के सहयोग से आर्थिक लाभ बनता दिख रहा है।विलासता सामग्री,खेती की भूमि में भी वृद्धि सम्भव है।राजनीति में कोई पद मिल सकता है।मानसिक मजबूती से पराक्रम बढेगा।
*उपाय:-श्रीगणेश की पूजा करे*
*मकर:-* आज दिन विशेष उपलब्धियों से भरा रहेगा।खेल,सुरक्षा,बैंकिग,प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।मकान व वाहन का जो सपना आपने देखा है आज पूरा होता दिख सकता है।रक्तचाप तकलीफ दे सकता है।
*उपाय:-हल्दी देवी मंदिर मे अर्पण करे*
*कुम्भ:-* आज दिन कार्यक्षेत्र में विलंब कराने वाला रहेगा।पारिवारिक व्यापार में आपसी मतभेद से हानि सम्भव हो सकती है।नौकरीं पेशा लोग चिंतित हो सकते है।स्त्रियों का झूठा आरोप झेलना पड़ सकता है जो प्रतिष्ठा को नुकसान दे सकता है।
*उपाय:-मंदिर मे श्रमदान करे*
*मीन* :-आज नया कारखाना या नया शोरूम खोलने का विचार मूर्त रूप ले सकता है।समाजसेवा में धार्मिक कार्यो से आपकी अच्छी साख निर्मित होगी।नौकरीं में रुका धन प्राप्त होगा।कानूनी समस्या हल होने का समय है।क्रोध से बचें।
*उपाय:- आज पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539 *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*