updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर क्षेत्र में सर्वप्रथम स्थापित इंस्टीट्यूट टैलेण्ट ट्यूटोरियल 8 नवंबर 1993 से व टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा की स्थापना सन् 2009 में की गई थी। आज दिनांक 08 नवम्बर को विद्यालय में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी *टैलेण्ट के स्थापना दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रय की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत में माँ सरस्वती व विद्यालय के संस्थापक व प्रेरणा स्त्रोत स्व. श्री ब्रदीलाल जायसवाल के चित्र पर अध्यक्ष श्रीमति भगवती जायसवाल व प्राचार्य सुदीप जायसवाल द्वारा माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य सुदीप जायसवाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों व विशिष्टताओं से सभी को अवगत कराते हुए बताया कि यहाँ से पढ़कर कर निकलने छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश विदेशों में उच्च पदों पर कार्यरत् है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व प्रेरणा स्त्रोत स्व. श्री बद्रीलाल जायसवाल जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया गया एवं सभी ने उनके विचारों को आत्मसात कर उनके सिद्धांतो पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा ली।
भगवान विष्णु के 24 वे अवतार श्री सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई- इस पुनीत अवसर पर भगवान विष्णु के अवतार श्री सहस्त्रबाहु की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर , दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई एवं सभी को भगवान राजराजेश्वर सहस्त्राअर्जुन जी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्रा, शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित रहें। सभी को मिठाईयां वितरित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में आभार विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री नंदकिशोर विश्वकर्मा सर द्वारा दिया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुदनी विधान सभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उसी क्रम मे आज भैरूंदा अनुभाग के भैरूंदा थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों भैरूंदा कस्बा, दुर्गा चौक, रेस्ट हाउस रोड, सर्वहारा कॉलोनी, बजरंग कुटी मे CISF की कंपनी एव
थाना बल द्वारा एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही का उद्देशय लोगों से संवाद करना एवं उन्हें बिना किसी भय, प्रलोभन या प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करने हेतु आश्वस्त करना था। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया गया और उन्हें हर परिस्थिति मे पुलिस सहायता हेतु आश्वस्त किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते दोराहा पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 08.11.2024 को कॉबिंग गश्त कर 08 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया गया को गिरफ्तार वारंटियो को माननीय न्यायालय के वारंट तामिल कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दोराहा निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
दोराहा पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से दिनांक 08.11.2024 को रात्रि गश्त की गई तथा 1 स्थाई और 7 गिरफ़्तारी वारंट तमिल किये गए जिन्हे माननीय न्यायलय पेश किया जाएगा। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सउनि धरम सिह वर्मा, प्रआर.140 उमेश वर्मा, प्रआ 412 अजय प्रताप, प्रआ 413 दयाल सिह लवाना आर.247 विरेन्द्र सिंह, आर.275 सचिन भानेरिया, आर 107 संदीप, सै.331 विक्रम, आर.चालक 503 अभिलाष जाट का सराहनीय काम रहा है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गश्त कर कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों मे फरार 5 स्थाई एवं 2 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- दिनांक 07/11/24 एवं 08/11/24 की रात्रि मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के निर्देशानुसार टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई। दौराने कोंबिंग गस्त थाना श्यामपुर क्षेत्र के गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किए जाते है। सराहनीय भूमिका- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि रामबाबू राठौर, उनि अवनीश मौर्य, प्रआर 626 चरण सिंह,आर.707 भगवान सिंह,आर. 753 पवन राजपूत, आर. 463 अमित नागर, आर.726 देवेंद्र सिंह, आर 771 महेश मीणा, मआर 889 अंशिका त्यागी, मआर 742 शिवानी चौहान,से.369 सीताराम वर्मा,से 321 उमेश गुदेन की सराहनीय भूमिका रही है।