updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 10.11.2024 को आष्टा शहर सब स्टेशन की 33kv ME चेंज करने हेतु। संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई बाधित रहेगी। जिसका समय सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक रहेगा। 33kv इनकमिंग लाइन पर कार्य होने के कारण आष्टा टाउन सब स्टेशन एवं सेमनरी सब स्टेशन दोनों 33/11kv उपकेंद्र सब स्टेशन से 11 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी।
जिसके अंतर्गत संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई प्रभावित रहेगी। सभी घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ता, कोर्ट परिसर, तहसील परिसर, जनपद ऑफिस, गल्ला मंडी प्रांगण। आवश्यकता अनुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है। – असुविधा के लिए खेद है। – संपर्क नंबर: MPEB ASHTA 07560-242025
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 07-11-2024 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। प्राय: देखने में आ रहा है कि सवारी ऑटो परमिट के अनुसार क्षमता से
अधिक सवारियों को ऑटो में बिठाकर आवागमन कर रहे हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है, इसको दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में लगभग 15 से 20 सवारी ऑटो चेक किए जिन सवारी ऑटो में परमिट से अधिक सवारी पाई गई, उन पर चालानी कार्यवाही की गई, इस प्रकार चालानी कार्रवाई में कुल 11 चालान बनाए गए व कुल समन शुल्क राशि 13700/- रुपए वसूल किए, यातायात पुलिस कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, इस कार्यवाही में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुधनी उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है । बकतरा स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कर्मचारियों द्वारा 09 लाख 10 हजार 750 रुपये नगद राशि जब्त की गई। बुधनी उपचुनाव के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसके चलते 50 हजार रुपए से अधिक नगद राशि ले जाना प्रतिबंधित है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 04 नवंबर से प्रारंभ हुए न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव
श्री एमके वर्मा द्वारा लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, नालसा, बच्चों की मैत्रीपूर्ण व्यवहार योजना, विधिक सहायता एवं सलाह नेशनल लोक अदालत सालसा की योजना, शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही बालकों की देखरेख एवं संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं विभागों एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं संस्थाओं तथा एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।