updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी चेक पोस्ट स्थापित कर अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर लगे नांदनेर एसएसटी चेक पोस्ट सहित अन्य चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- होम वोटिंग के पहले दिन बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 313 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार 05 नवम्बर 2024 से होम वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने के लिए 49 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग के लिए 49 सेक्टर अधिकारियां की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 06 मतदान दल रिजर्व रहेंगे।
होम वोटिंग का विकल्प देने वाले मतदाता- बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प दिया है। इनमें 208 मतदाता 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के हैं तथा 105 दिव्यांग मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा में कुल होम वोटर्स की संख्या 6790 है। जिसमें 85 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 1874 तथा 4916 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है।
होम वोटिंग के लिए मतदान दलों की संख्या- बुधनी विधानसभा उप चुनाव में होम वोटिंग के लिए के लिए 49 मतदान दल होम वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न करा रहे हैं। बुधनी विधानसभा में 49 मतदान दल 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग की कार्यवाही सम्पन्न करा रहे हैं। मतदान दल में कौन-कौन- एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक, एक एमओ, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियो ग्राफर तथा सेक्टर ऑफिसर हैं।
लोकतंत्र को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद- चाहे किसी की उम्र 85-90-95 वर्ष से अधिक हो या कोई बिस्तर में हो, किसी को चलने या अन्य किसी प्रकार की तकलीफ हो, परन्तु उनमें लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का जज्बा कायम है और उन्होंने आज पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बुधनी विधानसभा उप चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया गया। होम वोटिंग की सुविधा के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं और उसके परिजनों ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।