updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- इस वर्ष भी भगवान सिद्धनाथ की नगरी, श्री राधा माधव भजनाश्रम रेवा तट नवाडा मां नर्मदा के तट नेमावर पर दिनांक 9 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे भगवान राधा माधव और भगवान विश्वनाथ भगवती पर अंबा की कृपा से, स्वामी श्री सर्वेश्वरानंद जी सरस्वती एवं श्रीधरानंद जी सरस्वती के सानिध्य में भव्य 56 भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी धर्मप्रेमी महानुभावों को सादर निमंत्रण है कि इस कार्तिक मास के पावन अवसर पर पधारकर मां नर्मदा स्नान, दीपदान और महाप्रसाद का लाभ प्राप्त करें। आरती का समय दोपहर 12:00 बजे निर्धारित है। अन्नकूट महोत्सव विशेष रूप से गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाता है,
जो कि दीपावली के अगले दिन पड़ता है। इसे भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र के अभिमान को समाप्त करने और गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण बड़े उत्साह के साथ भगवान के लिए विविध प्रकार के व्यंजनों का आयोजन करते हैं, जिसे 56 भोग के रूप में जाना जाता है। अन्नकूट का महत्व और प्रक्रिया- 56 भोग: यह माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण दिन में 8 बार भोजन करते थे। जब उन्होंने गोवर्धन पर्वत उठाया, तब लगातार 7 दिनों तक बिना भोजन किए रहे। इसलिए उनके लिए 7 दिन के हिसाब से 56 प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। विभिन्न प्रकार के पकवान: इसमें चावल, दाल, सब्जियाँ, मिठाइयाँ, पकोड़े, फल, मिठाई, कचौरी, पूरी, हलवा, और अन्य कई व्यंजन शामिल होते हैं।
ये सभी व्यंजन भगवान को अर्पित किए जाते हैं। विशेष आरती और पूजा: इस दिन भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाता है और उन्हें बड़े ही भव्य रूप में सजाया जाता है। आरती और भजन-कीर्तन के साथ भगवान की पूजा की जाती है। प्रसाद वितरण: भगवान को अर्पित किए गए 56 भोग को भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। इस प्रसाद को ग्रहण करने से भक्तों को पुण्य लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर पुण्य लाभ लेने हेतु अवश्य सपरिवार पधारिए। अन्नकूट महोत्सव के दौरान भक्तों को भक्ति, सेवा, और दान का अवसर प्राप्त होता है। इसे सामूहिक रूप से मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, प्रेम, और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना है।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विपिन सिंघवी मित्र मंडल के द्वारा दीपावली पर्व पर जरूरतमंद परिवारों के लिए जन सहयोग से बनाई गई नुक्ती। विपिन सिंघवी ने आगे बताया कि नुक्ती के 400 पेकिट आष्टा नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्र में वितरण की गई। इस बार मिठाई का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा खेत ,कालीबाई, पटरानी, आदि ग्रामों में जाकर वितरण किया गया आष्टा नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और मां गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी आचार्य श्री शैलेन्द्र जी वर्मा हेमंत जी सुराणा, पंकज जी डूंगरवाल , बुलेंद्र जी मालू ,
शुभम जी श्री श्री माल राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष रवि जी राठौर गो सेवक विपिन सिंघवी , रिलेश बोथरा,के द्वारा मिठाई का वितरण किया गया नव वर्ष के उपलक्ष्य में गो सेवक विपिन सिंघवी से संपर्क करने पर श्री आदि जिन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के द्वारा गौशाला के लिए₹25000 पच्चीस हजार रुपए की दान राशि दी गई जिससे गो शाला की गो माताओं के लिए गुड ,ओर 20बोरी पशु आहार खरीदा गया जो की प्रतिदिन एक बोरी पशु आहार गो माताओं को खिलाया जायेगा मां पार्वती धाम गौशाला में गौ माता की पूजन अर्चना बड़े ही धूम धाम से विधि विधान सहित माताओं की
पूजन आचार्य श्री शैलेंद्र जी वर्मा के द्वारा करवाई गई पड़वा नव वर्ष एवं दीपावली का पर्व मनाया गया दिन शनिवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में गो शाला में गोमाता स्वस्थ रहे ऐसी परमपिता परमेश्वर से कामना की गई गायत्री मंदिर के ट्रस्टी आचार्य श्री शैलेंद्र जी वर्मा के द्वारा गो पुष्टि गायत्री यज्ञ किया गया इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर की पुत्री डॉक्टर सुरुचि गोशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह कोषाध्यक्ष संजय सुराणा रवि कामरिया,एडवोकेट सुनील जी कचनारिया ,गो सेवक मनीष जी जैन ,गो सेवक विपिन सिंघवी , रवि राठौर ,मिश्रीलाल कुशवाह कर्ण गोस्वामी ,पीयूष गोस्वामी उपस्थित थे।