updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गौरतलब है कि सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचांर सहिता प्रभावशील है इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को गुण्डा बदमाश वारंटियो एवं अवैध शराब, ढाबो की चैकिंग के निर्देश दिये गये थे इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अविनाश भोपले द्वारा सार्वजनिक स्थानों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 02-11-24 को क्षेत्र में सार्वजानिक स्थानो टीम बनाकर चेकिंग की गई जिसमें 06 व्यक्ति शराब पीते पाये गये।जिनका नाम पता क्रमशः 1 देवेन्द्र पिता जगन्नाथ ठाकुर 53 साल नि वनखेङा अहमदपुर 2 लाखन सिह पिता देवी सिह 40 साल

नि खाईखेङा 3 धूर सिह गुर्जर पिता गोरेलाल 50 साल नि अहमदपुर 4 सुनील पिता बाबूलाल शर्मा 48 साल नि अहमदपुर 5 लक्ष्मण पिता मोहर सिह जाटव 22 साल नि भीलाखेङी 6 दीपक मीणा पिता बट्टूलाल मीणा 22 साल नि भीलाखेङी जिनका मेडिकल परीक्षण करा कर आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक प्रकरण तैयार किये गये जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जायेगे। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि नारायण सिह मीणा, सउनि पर्वत सिह, प्रधान आरक्षक 434 इन्द्रपाल, प्रधान आरक्षक- 267 मोहन गोलिया आरक्षक 533 फरीद आरक्षक 402 विवेक आरक्षक 645 महेन्द्र सैनिक 184 कुमेर सिह सत्यनारायण सैनिक 397 बलराम का सराहनीय काम रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत, विविध बहुरंगी संस्कृतियों, और परंपराओं का देश है, जो अपने जीवंत त्योहारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हमारे देश में कुछ किलोमीटर के अन्तराल में ही स्थानीय बोली, परिवेश और सांस्कृतिक विविधता के दर्शन हो जाते हैं। देश के तीज, त्योहारों और मेलों का जीवन में एक विशेष महत्व है। यह हमारी जीवंत और समृद्धशाली सांस्कृतिक का प्रतीक है, जो सनातन से अविरल प्रवाहमान है। भारतीय संस्कृति में केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि सृष्टि के प्रत्येक प्राणी के कल्याण की कामना है। सीहोर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर लगने वाला बारह खम्बा मेला, एक ऐसा मेला है जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूजा-अर्चना की जाती है। दीपावाली के दूसरे दिन अर्थात पडवाँ के दिन इछावर तहसील के ग्राम देवपुरा में बारह खंबा मेला लगता है।

यह मेला मध्यक्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। इस मेले में लाखों जनजातीय वर्ग के लोग अपने ईष्ट देव की शिला का दूध से अभिषेक और पूजा अर्चना कर अपने पशुधन की स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करते हैं। यहां सुबह से शाम तक हजारो लीटर दूध से देवशिला का अभिषेक किया जाता है। एसी मान्यता है कि यहा देवशिला पर अपने दुधारू पशु का दूध चढ़ाने से वह साल भर रोगमुक्त रहते हैं। जनजातीय समुदाय के अलावा सभी वर्गों के श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में से एक हे जिसमें दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं। बारह खंबा मेला इछावर में प्राचीन काल से ही लगता आ रहा है। इछावर से 15 किमी दूर देवपुरा गाँव में जनजातीय समुदाय के आराध्य देव की देवरूपी शिला है,

जिसे बारह खंबा वाले देव महाराज के नाम से जाना जाता है। यह 12 शिला स्तम्भों से बने छत के नीचे विद्यमान थी। इसीलिए इस स्थान का नाम बारह खंबा पड़ गया। वर्तमान में देवपुरा गाँव बारह खंबा के नाम से ही जाना जाता। बारह खम्बा मेले के बारे इस क्षेत्र में यह किवदंती प्रचलित है कि गाँव के एक किसान को लगातार पशुधन की हानि हो रही थी। उसके पशु लगातार बीमार रहते और कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो जाती थी। कुछ समय बाद इस किसान को जंगल में एक ग्वाला मिला। ग्वाला ने उस किसान से कहा कि बारह खबे के बीच एक देवशिला है। उस देवशिला पर पड़वाँ के दिन दूध चढ़ाना फिर साल भर तुम्हारे पशु स्वस्थ रहेंगे। यह बात उस किसान ने ग्रामवासियों को बताई। तभी से यहाँ दिपावली के दूसरे दिन यानी पड़वाँ को दूध चढ़ाने की प्रथा शुरू हो गई और मेला लगने लगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम सभी को हिंदुस्तान के हृदय प्रदेश कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में शासकीय सेवक के रूप मे जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है तथा हरित प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम सभी सुशासन के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है कि हम सभी शासन द्वारा दी गई जनता की जिम्मेदारियों को पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो जो लक्ष्य एवं कार्य हमें दिए गए हम सभी ने पूरी निष्ठा के साथ मिलकर उन लक्ष्यों एवं कार्यों को पूर्ण किया है और इसी प्रकार आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, सहित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

बुधनी उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान की दिलाई शपथ- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान होगा। उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना कीमती समय निकालकर मतदान करने अवश्य जाएं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम उप निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिक से मतदान के लिए सभी को शपथ दिलाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राएं पुरस्कृत- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संगीतिका संगीत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान, स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप की कुमारी दीप्ति शर्मा द्वारा एकल नृत्य, शासकीय सीएम राईज मनुबेन स्कूल की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप के छात्रों को पांच हजार एक सौ रूपये, सीएम राईज मनुबेन स्कूल की छात्राओं को दो हजार पांच सौ रूपये, संगीतिका संगीत महाविद्यालय के ग्रुप को दो हजार एक सौ रूपये तथा एकल नृत्य के लिए कुमारी दीप्ति को एक हजार एक सौ रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!