updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना अहमदपुर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जुआरियों के फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 07 जुआरियो को दबोचा। गौरतलब है कि सम्पूर्ण जिले में आदर्श आंचार संहिता प्रभावशील है इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों की धरपकड एवं जुआरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर शुश्री पूजा शर्मा मार्गदर्शन मे

थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 जुआरियों को पकड़ने में मिली बडी सफलता थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सीलखेङा रोड ग्राम बरखेङा हसन के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबिर सूचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बरखेङा पहुचे तो देखा कि 04 व्यक्ति एक स्थान पर एवं 03 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दूरी पर बैठकर हार जीत का दाव लगा कर अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे।

दोनों स्थान की फड पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल मे से दो टीम बनाई गई एक टीम में सउनि सुरेन्द्र सिह, आरक्षक 437 को रखा एवं जिस स्थान पर 03 व्यक्ति बैठकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एवं जिस स्थान पर 04 लोग बैठकर हार जीत से अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे उस स्थान से कुछ दूरी दूसरी टीम दबिश जिसमें प्रधान आरक्षक 597 राजेश, आर 81 राजाबाबू, आर 675 अरवेन्द कुमार सिह द्वारा दबिस दी गई । टीम 01 एव टीम 02 द्वारा एक साथ दोनो स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गई एवं दोनों फडो पर खेल रहे जुआरियों को पकडा जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1 राजू लोधी पिता कमल सिह लोधी 28 साल नि बरखेङा हसन 2 राहूल पिता ओम प्रकाश वंसकार 28 साल नि अहमदपुर 3 सचिन पिता अशोक वंसकार 27 साल नि अहमदपुर 4 राधेश्याम पिता

नन्नूलाल गुर्जर 46 साल नि बरखेङा हसन का होना बताया तथा दुसरी टीम द्वारा दबिश दी गई एव घेराबन्दी कर 03 व्यक्तियो को पकडा जिन्होने अपना नाम 1 सुनील कुमार पिता जसराम लोधी 28 साल नि बरखेङा हसन 2 मुकेश कुमार पिता बाबूलाल लोधी 45 साल नि बरखेङा हसन 3 नाराय़ण लोधी पिता स्व चुन्नी लाल लोधी 35 नि बरखेङा थाना अहमदपुर। दोनो पुलिस टीम द्वारा कुल 07 जुआरियो से कुल 1900 रूपये जप्त कर पर जुआ एक्ट मे प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया। सराहनिय भुमिका- थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि सुरेन्द्र सिह, प्रधान आरक्षक 597 राजेश मालवीय, आरक्षक 81 राजाबाबू, आरक्षक 675 निखिल, आरक्षक 675 अरवेन्द कुमार, आरक्षक 402 विवेक महत्वपुर्ण भुमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- गोरतलब है कि सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचांर सहिता प्रभावशील है इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को गुण्डा बदमाश वारंटियो एवं वाहनो की चैकिंग के निर्देश दिये गये थे इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में अहमदपुर पुलिस द्वारा दिनांक 29/10/2024 को एक युवक अपनी मोटर साईकल नशे की हालत में चलाते मिला

वाहन चालक का नाम सुनील पिता सुरेश केवट निवासी ग्राम आछारोही जिसका मेडिकल परीक्षण कर वाहन चालक के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन एवं नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 185 , 184 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण तैयार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, प्रधान आरक्षक- 597 राजेश मालवीय, आरक्षक 737 सत्यनारायण सैनिक 397 बलरामका सराहनीय काम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!