updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए आबकारी विभाग द्वारा मद्य निगरानी दल गठित किया गया है। दल द्वारा अवैध शराब के अधिपत्य, परिवहन एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीप सिंह राठौर ने बताया कि मद्य निगरानी दल द्वारा

बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के दौरान ग्राम देवगांव नदी किनारे झाड़ियों से 54 हजार 400 रूपये अनुमानित बाजार मूल्य लागत का लगभग 520 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 12 लीटर कच्ची मदिरा जब्त कर 02 प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनपी सिंह, आबकारी उप निरीक्षण श्रीमती संगीता नायक सहित आबकारी आरक्षकों द्वारा की गई।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को किया भोजन वितरण, गुरु दा लंगर संस्था की ओर से मरीजों के परिजनों को निशुल्क दिया जाता है भोजन, गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून 2 नवंबर से प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण करेगी

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 जिला चिकित्सालय में गुरु दा लंगर संस्था द्वारा गत एक वर्ष से मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। भोजन वितरण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने संस्था के संचालक श्री सूरज धामेजा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरु दा लंगर संस्था के संचालक श्री सूरज धामेजा ने बताया कि संस्था द्वारा

प्रति रविवार जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित इस संस्था को आज एक वर्ष पूरा होने के साथ ही उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत प्रभारी सीईओ श्री नितिन टाले ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया। श्री सूरज धामेजा ने बताया कि गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून द्वारा 02 नवंबर से जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन भोजन वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!