updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 28/10/2024 को स्व.श्री आर्यन सिंह जी पिता श्री गजराज सिंह जी निवासी मोलू खेड़ी की जन्म तिथि पर उनके मित्रों के द्वारा मां पार्वती धाम गो शाला पहुंच कर गो माताओं को चारा, गुड़ और पशुआहर खिलाया गया। साथ ही गो शाला में गोमाताओ के आहार के लिए 3701रुपए की राशि गो शाला में दी गई। इस अवसर पर राजवीर ठाकुर, यश ठाकुर, भरत सोनी, वंश जैन, चेतन राजपूत, अक्षत साहू, रोहित ठाकुर, अंश नायक, गौरव ठाकुर, हर्ष राजपूत, शिवम परमार, आर्यन राजपूत। आदि उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीपावली पर नगरों एवं कस्बों में लगने वाले अस्थाई पटाखा बाजारों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस भी चेक किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा प्रबंधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
धनतेरस दीपावली के पांच दिनी महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पावन पर्व 29 अक्टूबर 2024 को पड़ने जा रहा है. धनतेरस के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करने वाले धनवंतरि की विशेष पूजा का विधान है. इस दिन को किसी भी प्रकार का सामान आदि राशिनुसार खरीदने के लिए अत्यंत ही शुभ माना जाता है. इस दिन प्रदोषकाल में यमराज के लिए चौमुखा दीपक मुख्य द्वार पर जलाया जाता है।
*मेंष:-* आज आप जो संकल्प लेंगे दिन पूरा होते होते उसे पूरा कर लेंगे।नई योजना कार्यान्वित होगी। बाहरी सहायता से कार्य बनेंगे। प्रमाद न करें। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता में वृद्धि होगी।घर मे कुछ निर्माण कार्य हो सकता है।शारीरिक अनुकूलता प्राप्त होगी।
*उपाय:-बिजली के उपकरण खरीदे और कृष्ण मंदिर में माखन मिश्री का भोग लगाएं*
*वृषभ:-* निकटतमजनों के साथ सामाजिक कार्यो में या किसी पर्यटन-स्थल पर प्रवास का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है। व्यापार की वृद्धि के संबंध में बातचीत आज हो सकती है। यश-कीर्ति प्राप्त होगी।
*उपाय:-चांदी की धातु खरीदें और प्रदोष काल में पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक लगाएं*
*मिथुन:-* आज का दिन आपके लिए अनुकूल नही होगा।परिश्रम करने के बाद भी निराशा हाथ लग सकती है। नौकरी में स्थिति सामान्य रहने के योग हैं। क्रोध व आवेश की अधिकता रह सकती है अतः खुद पर काबू रखें अन्यथा कलह बढ़ सकता है। नौकरीं पेशा लोग कार्य में लापरवाही न करे।अपयश मिल सकता है।
*उपाय: वाहन की खरीदारी करें और कुबेर देव को लाल चंदन अर्पण करें*
*कर्क:-* आज सामाजिक, राजनीतिक नये सम्बंध बनेंगे।आपका साथी आपके हिसाब से चलेगा. स्वास्थ ठीक-ठाक रहेंगा. पढाई में अधिक मेहनत करनी की आवश्यकता है।कृषि,बागवानी कार्यो में उत्तम आय के स्रोत बनेंगे।पैर के पंजे में खिंचाव बन सकता है।
*उपाय: रत्न वस्त्र, व आभूषण की खरीदी करें ओर सफेद कपड़े में पांच गोमती चक्र बांधकर अपनी तिजोरी में रखें*
*सिंह:-* आज का दिन आपके लिए काफी उत्साहवर्धक रहेगा। आपकी विवेकशीलता आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनंद प्राप्त होगा और उनकी स्थिति मजबूत होगी। कार्यों में रुकावट ना आने से आप काफी खुश रहेंगे
*उपाय:-स्टील की धातु की वस्तुएं खरीदें और कुबेर देव को तिल से बने पदार्थ का भोग लगाएं*
*कन्या:-* आज का दिन आपके लिए शुभ है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। स्वजनों से भेंट या उपहार मिल सकता है। अच्छे समाचार मिल सकते है। दाएं हाथ मे दर्द रह सकता है।
*उपाय:-तांबे की धातु खरीदें और सिंदूर का तिलक लगाए*
*तुला:-* आज मन दुविधा में रहेगा जिस कारण किसी निर्णय पर आना संभव नहीं होगा। नवीन कार्य के प्रारंभ के लिए दिन उचित नहीं है। व्यवहार में कठोरता के कारण आपको दुःख हो सकता है। जिद्दीपन छोड़ने से परिणाम आपके पक्ष में आएगा।
*उपाय:-इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदें और दक्षिणावर्ती शंख से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का अभिषेक करें*
*वृश्चिक:-* आज अतिथि सत्कार का समय है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी । स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। ऑटोपट्स के कार्य मे अनुकूल लाभ की सम्भवना है।
*उपाय:-तांबे की धातु वाहन की खरीदारी करें और गुलाब के पुष्प से कुबेरदेव की पूजा करें*
*धनु:-* आज समय अनुकूल है। बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मबल में वृद्धि होगी। स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निजी संबंध प्रगाढ होगें। भागदौड़ भी रहेगी।
*उपाय:आज स्वर्ण खरीदे व कुबेर देव को केले फल का नैवेद्य लगाएं*
*मकर:-* आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है । कारोबार को बढाने के नयें विचार अपके दिमाग में आयेंगे । महिलायें आज आपना घरेलू काम समय से पहले पूरा कर लेंगी । विद्यार्थियों के लिये आज का दिन मध्यम रहेगा ।
*उपाय:-घर के सौंदर्य की वस्तुएं खरीदें और तीन नारियल मां लक्ष्मी को अर्पण करके मंदिरों में दान करें*
*कुम्भ:-* आज मनमर्जी से काम न करें। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी,जिससे मन अशांत ही सकता है। आध्यात्मिक प्रवृत्ति से दूर हो सकते है। आर्थिक स्थिति एवं मनोबल में कमी रहेगी। किसी के बहकावे में अपने निजी संबंध खराब कर सकते है।
*उपाय:-वस्त्र की खरीदारी करें और नागकेसर का फूल घर के ईशान कोण में छुपा कर रखें*
*मीन:-* आज आपका व्यक्तित्व श्रेष्ठता से महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. लेकिन आप जिसपर आप आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी.
*उपाय:-सोने के आभूषण खरीदें और शिव मंदिर में स्वास्तिक बनाएं*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539* *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*