updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज रविवार को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनो का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमे पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा अतिथि रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती रहेगे। ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने बताया कि कार्यक्रम पुराना दशहरा मैदान, गोकुल धाम में 27 अक्टूबर दिन रविवार समय 11 बजे प्रारंभ होगा। नगर सहित आष्टा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओ से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमलीबारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, सिद्दीगंज ब्लॅाक अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी, संयोजक पार्षद डॉ राजकुमार मालवीय ने अपील की है कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समय पर आकर आयोजन को सफल बनाए।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय सुभाष मैदान पर विगत 15 दिवस से चल रहे लब्बैक टूर एण्ड ट्रेवल्स फूटबाल कप का आयोजन बड़े ही रोमांचक मुकाबलों के साथ समापन हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला यूनाईटेड एफसी एवं एनएस फ्रूट के मध्य खेला गया। बेहद रोमांचकारी मुकाबले में यूनाईटेड एफसी टीम ने फाइनल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला इतना रोमांच से भरपूर था कि दोनों ही टीमों का निर्णय पैनाल्टी के माध्यम से हुआ, जिसमें प्रथम पैनाल्टी पर 5 गोल दोनों ही टीमों को मिले जिसमें से 4-4 गोल मारकर दोनों ही टीम बराबर पर रही, तत्पश्चात्् 3 गोल के अंतिम निर्णय में यूनाईटेड एफसी टीम 2 गोल मारकर विजेता बनी।
फाइनल मुकाबले में गोपालसिंह इंजीनियर, रायसिंह मेवाड़ा, कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान अतिथि के रूप में मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक ट्राफी भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि हमारे नगर में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है और खेल के प्रति उनकी रूचि इतनी है कि युवा आयु को पार करने के बाद भी अपने खेल में और निखार ला रहे है। नगरपालिका के सहयोग से इस मैदान पर खिलाड़ियों की सुविधानुसार विकास हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे। विशेष अतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कोई भी हो जीत एक की होती है
आज यूनाईटेड एफसी टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल को सर्वश्रेष्ठ तरीके से खेलते हुए फाइनल अपने नाम किया है, वहीं उपविजेता टीम रही एनएस फ्रूट के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य को साधकर जीत की ओर अग्रसर आगामी टूर्नामेंट में आप रहे यही शुभकामनाएं है। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर, अध्यक्ष शेख मेहफूज, नवाब बैरी, फईम बैरी, गुड्डू अंसारी, साजिद अंसारी, वसीम बाबा, शारिक बाबा, हसीन खान, कुशलपाल लाला, फिरोज अली सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। फाइनल मुकाबले में संचालन कुशलपाल लाला, दीपक तुतलानी द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
*मेष:-* आज त्वचा संबंधी रोग पीड़ा दे सकता है खान-पान का ध्यान रखें तकलीफ में आ सकते हैं किसी अनजान पर विश्वास न करें
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर नदी में प्रभावित करें*
*वृषभ :-* धार्मिक आयोजनों में आपकी सहभागिता रहेगी किसी बड़े आयोजन को लेकर उत्तरदायित्व मिल सकता है स्त्रियों से लाभ होगा
*उपाय:- किसी साधु को वस्त्र दान करें*
*मिथुन:-* लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ होगा राजनीतिक स्तर पर सफलताएं दिखाई देगी परिवार का साथ मिलेगा
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर अपना गोत्र लिखकर नदी में प्रभावित करें*
*कर्क:-* आज संपत्ति निर्माण संबंधी कार्य मैं गति सकती है उत्साह से संपन्न रहेंगे प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं धन संचय बढ़ेगा
*उपाय:- चींटियों को आटा डालें*
*सिंह:-* घर में किसी वरिष्ठ के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं कर्म क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा धन की तंगी रह सकती
*उपाय:- केसर मिश्रित दूध से भगवान को स्नान कराएं*
*कन्या:-* कानूनी समस्याओं के कारण रोक रहे कार्य मैं को आज गति मिलेगी आपकी बातों को समाज में महत्व दिया जाएगा शिक्षा में सफलता मिलेगी
*उपाय:- ब्राह्मण को भोजन कराएं
*तुला:-* किसी से किए गए वादे आज पूरे करने का अवसर मिलेगा उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है मित्रता में वृद्धि होगी
*उपाय:- लाल चूड़ियां 5 सौभाग्यवती महिलाओं को दें*
*वृश्चिक:-* निर्धन व जरूरतमंदों के लिए आज आप कार्य करेंगे दान धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी आय वृद्धि के स्त्रोत खुलेंगे सम्मान की प्राप्ति होगी
*उपाय:- गीता जी का घर में पाठ करें*
*धनु:-* आज अचानक आपके सामने कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है जिस को हल करने के लिए आप जल्दबाजी में गलत निर्णय कर सकते हैं धैर्य की कमी दिखाई देगी पत्नी का साथ मिलेगा
*उपाय:- सूर्य देव को दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दे*
*मकर:-* आज शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं कृषि क्षेत्र से आय प्राप्त हो सकती पूर्व में किसी का दिया गया साथ आज आपको फलदायक होगा
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं*
*कुम्भ:-* आज आपकी वाणी में चमत्कारिक परिणाम देने का बल दिखाई देगा कोई गुम हो गई वस्तु आज मिल सकती है यात्रा के योग बनते दिखाई दे रहे हैं
*उपाय:- घर के वरिष्ठ के पाद प्रक्षालन करें*
*मीन:-* जीवन के प्रति सकारात्मक रूप रहेगा। भोग विलास पर धन खर्च होगा पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी ससुराल से सहयोग प्राप्त होगा।
*उपाय:- केले के पत्ते पर चने की दाल रखकर गौ माता को खिलाएं*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539। नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷