updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अशासकीय संस्था माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में प्रतिवर्ष के अनुसार दिनांक- 21/10/2024 को विज्ञान पर आधारित माॅडल व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रायमरी विंग कक्षा-3री से कक्षा-5वीं, सेकेण्डरी विंग मिडिल सेक्षन से कक्षा-6टी से कक्षा-8वीं, सेकेण्डरी विंग हायर सेक्षन से कक्षा-9वीं से 12वीं तक एवं साथ ही अटल टिंक्रिंग लेब (।ज्स्द्ध में भी छात्र/छात्राओं द्वारा मन मोहक व रोचक वर्किंग माॅडल्स तैयार किये गये। जिसमें रनिंग रोबट, स्पेस रोबर, ब्लोवर, लेजर वर्किंग स्पीकर, चन्द्रयान लान्चर,

सोलर बोट, प्रोजेक्टर, 3क् होलो ग्राम प्रोजेक्टर, भूकंम्प सूचक अलार्म, रिमोट कन्ट्रोल कार आदि विषयो पर माॅडल बनाये गये। इसी के साथ अन्य कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट व माॅडल में स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत, बारीष के जल का संघरण, ज्वालामुखी, वाटर हावेर्स्टिंग, सौर उर्जा, थमर्ल पावर, पवन चक्की एवं विधुत उत्पादन के वैकल्पिक साधनों, वर्षा चक्र, पयार्वरण संरक्षण, पैड़-पौधे एवं अन्य विधुत बैटरी, जल संषोधन, वाटर बोट स्कूल माॅडल आदि विषयों पर प्रोजेक्टस तैयार कर बहुत सुन्दर एवं प्रभावषाली ढंग से प्रस्तुती की गई।

इन सभी प्रोजेक्टस में सबसे ज्यादा आकषर्ण का केन्द्र 3क् होलो ग्राम प्रोजेक्टर, लेजर स्पीकर, अर्थ क्वीक अलार्म, स्पेस रोबर रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्याथिर्यो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विज्ञान के गूढ़ रहस्यो के प्रति गहन रूची एवं जिज्ञासा उत्पन्न करना है। विद्याथीर्गणों में इस प्रतियोगिता के आयोजन एवं अपने प्रोजेक्ट की तैयारी व प्रस्तुति करण के लिये काफी उत्साह एवं ललक देखने को मिली। यह अपने आप में एक बहुत ही अनूठा एवं सफल कायर्क्रम रहा। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र/छात्राओं को शाला के वाषिर्क पुरूस्कार वितरण कायर्क्रम में सम्मानित व पुरूस्कृत किया जावेगा।

संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!