updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सारिका गुप्ता, सुश्री दीपाली कांगे द्वारा श्यामपुर में श्री मां लक्ष्मी राजस्थान मिष्ठान भंडार से मिल्क केक, जफरूद्दीन डेयरी से दूध एवं साहू किराना स्टोर से सोयाबीन ऑयल, मस्टर्ड ऑयल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए एवं जांच के लिए भेजे गए हैं।

27 नक्षत्रों में से 8 वां नक्षत्र पुष्य नक्षत्र जब गुरुवार को उदित होता है तो इस संयोग को गुरु पुष्य योग कहते हैं। इस संयोग को गुरु पुष्य नक्षत्र योग, गुरु पुष्य अमृत योग के नाम से जाना जाता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति और स्वामी शनि हैं। इसलिए पुष्य नक्षत्र शनि प्रधान है, लेकिन इसकी प्रकृति गुरु जैसी होती है। 24 अक्टूबर को दिवाली से पहले गुरु पुष्य योग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन महालक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, पारिजात, बुधादित्य और पर्वत योग भी बनेगा। दिवाली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ इतने शुभ योग के बनने के कारण खरीदारी, नया काम शुरू करने और निवेश के लए अच्छा समय है। आप राशिनुसार खरीदी कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

*मेष:-* आज किसी बात को लेकर घर में विवाद हो सकता है दोपहर बाद कोई शुभ समाचार मिलने से मन की उदासी दूर होगी धन संचय बढ़ेगा
*उपाय:- केले के पत्ते घर के मंदिर में लगाएं*
*क्या खरीदे- इस राशि के लोगो को जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्नों, खनिजों, खेती और मेडिकल के उपकरण, पूजन सामग्री में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है।*
*वृषभ:-* आज आप सांसारिक सुख सुविधा की ओर आकर्षित होंगे परंपरागत रीति-रिवाजों के समर्थक रहेंगे खानपान का आनंद लेंगे
*उपाय:- किसी साधु को वस्त्र दान करें*
*क्या खरीदी- इस राशि के लोग लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयों, केमिकल, चमड़ा, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, तेल में निवेश करने से लाभ हो सकता है।*

*मिथुन:-* आज पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है अग्नि बिजली से पीड़ा बन सकती है कोई परी वस्तु गुम होने से चिंताएं बनेगी
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर अपना गोत्र लिखकर नदी में प्रभावित करें*
*क्या खरीदी-मिथुन राशि के लोगों को एज्युकेशन सेंटर, सोना, औषधियों, केमिकल, फर्टीलाइजर्स, चमड़े से बने सामान, खेती, खेती के उपकरणों में विनियोग करने पर लाभ होगा*
*कर्क:-* आज निर्णय सफलतम रहेंगे लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा रचनात्मक कार्य  मैं रुझान रहेगा दीन दुखियों की सेवा के लिए आप आगे आकर आर्थिक सहयोग करेंगे
*उपाय:- चींटियों को आटा डालें*
*क्या खरीदी- आज इस राशि के लोग चांदी, चावल,शक्कर और कपड़ा उत्पाद करने वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं।*

*सिंह:-* आज किसी को लेकर चिंताएं हो सकती है नवीन वस्तुओं के खरीदने का योग है मान सम्मान में वृद्धि होगी आय के साधन बढ़ेंगे
*उपाय:- केसर मिश्रित दूध से भगवान को स्नान कराएं*
*क्या खरीदी- आपको सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधियों, रत्नों, सौंदर्य सामग्री, जमीन-जायदाद में निवेश करने से लाभ हो सकता है।*
*कन्या:-* आज किसी पुरानी बात को लेकर सुखद पलों का एहसास आपको होगा किसी से मिलने के लिए यात्रा हो सकती है शुभ कार्य में धन खर्च होगा
*उपाय:- ब्राह्मण को भोजन कराएं*
*क्या खरीदी- इस राशि के लोगों के लिए सोने में निवेश लाभदायक रह सकता है। कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, प्लास्टिक, तेल, सौन्दर्य सामग्री, तेल, सीमेंट, खनिज, पूजन सामग्री आदि का व्यापार, खरीदारी या निवेश करने से लाभ हो सकता है।*

*तुला:-* आज कृषि बागवानी आदि कार्य को करने के लिए आप प्रयत्नशील होंगे सामाजिक संबंधों में मधुरता आएगी कार्य सिद्धि मिलेगी दोस्तों का साथ रहेगा
*उपाय:- लाल चूड़ियां 5 सौभाग्यवती महिलाओं को दें*
*क्या खरीदी- आज आपको अनाज, कपड़ा, चांदी, शक्कर, चावल, सौन्दर्य सामग्री, परफ्यूम, दूध और उससे बने पदार्थ, खाद्य तेल, ऑटो पार्टस, कपड़े से संबंधित शेयर खरीदने से लाभ प्राप्त हो सकता है।*
*वृश्चिक:-* आज आपके स्वभाव में धैर्यता रहेगी आभूषणों वस्तुओं की खरीद हो सकती है आय के साधन बढ़ेंगे अचानक धन लाभ बन सकता है
*उपाय:- गीता जी का घर में पाठ करें*
*क्या खरीदे- आज जमीन, मकान, खेती और खेती से जुडे उपकरण, मेडिसिन के उपकरण, वाहन, खनिज, कोयला में निवेश करना लाभदायक हो सकता है।*

*धनु:-* आज स्वास्थ्य को लेकर चिंता है बढ़ेगी दोपहर बाद सकारात्मक घटनाएं आने से ऊर्जा संपन्न महसूस करेंगे संतान को लेकर मन प्रसन्न होगा
*उपाय:- सूर्य देव को दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दे*
*क्या खरीदे- आज आभूषणों, रत्नों, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शक्कर, चावल, औषधियों में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है।*
*मकर:-* आज शारीरिक पीड़ा रहे सकती है दोपहर बाद दान धर्म में आस्था बढ़ेगी तीर्थ  योजना बन सकती है नवीन संपत्ति को खरीदने के लिए सौदे हो सकते हैं।
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं*
*क्या खरीदे- आज लोहा, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण आदि का व्यापार करने से या खरीदने या उसमें निवेश करने से लाभ हो सकता है।*

*कुम्भ:-* आज कार्यक्षेत्र में जवाबदारी मिल सकती है दोपहर बाद मान सम्मान को लेकर पीड़ा रह सकती है लोहे की वस्तु से सावधान रहें चोट लगने का डर है
*उपाय:- घर के वरिष्ठ के पाद प्रक्षालन करें*
*क्या खरीदे- आज लोहा, केबल, तेल सभी प्रकार के, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रानिक्स, यंत्र, खनिज, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण आदि का व्यापार करने या उसमें निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है।*
*मीन:-* आज राजनीति को सामाजिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा घटती हुई आय मजबूत होगी।सांसारिक जीवन मे अनुकूल परिणाम आपके सामने होंगे।
*उपाय:- केले के पत्ते पर चने की दाल रखकर गौ माता को खिलाएं*
*क्या खरीदे-आज सोने में और अनाज में निवेश कर सकते हैं। आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी,शक्कर, चावल में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है।*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!