updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इस आशय निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाये एवं क्षेत्र मे घटित किसी भी घटना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवीही करें। इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आष्टा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरणः- दिनांक 20.10.2024 को आरोपी करण डुमाने नि. इंद्रा कालोनी आष्टा जिला सीहोर द्वारा

फरियादी शैलेन्द्र सोलंकी पिता धर्मेन्द्र सोलंकी उम्र 18 सा नि. इंदिरा कालोना आष्टा को आरोपी के साथ ढोल बजाने जाने से मना करने की रंजीश पर से आरोपी ने जानसे मारने की नियत से फरियादी की गर्दन पर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर से थाना आष्टा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 601/2024 धारा 296, 109 बी.एन.एस.2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। आष्टा पुलिस ने मुखबीर तंत्र और तकनीकी सहायता से फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया। जिसे कल दिनांक को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव, उनि. राजेश मालवीय, उनि. अपर्णा भट्ट, प्रआर.616 अशोक यादव, आर.126 जितेन्द्र आदि थाना आष्टा।

*मेष:-* आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। नौकरी क्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगा।
*उपाय:- सात काले लोंग भैरव मंदिर में अर्पण अर्पण करें*
*वृषभ :-* आज का दिन मौज-शौक और मनोरंजन की पर्वृत्तियों में गुजरेगा। स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषणों की खरीदारी होगी। 
*उपाय:- आटे का चौमुखी दीपक शिव मंदिर में लगाएं*
*मिथुन:-* आज वाहन सुख प्राप्त होगा। सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय के क्षेत्र साझेदारी में लाभ मिलेगा।मन प्रसन्न रहेगा।
*उपाय:- हरे मूंग गौमाता को खिलाए*

*कर्क:-* आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थय का ध्यान रखें। परिजनों के साथ मतभेद न हों, इसका खास ध्यान रखें।
*उपाय:- सुगंधित पदार्थ श्री गणेश को अर्पण करें*
*सिंह:-*  आज लघु प्रवास का योग है। आज आपके कार्य सफल होंगे। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। ऑफिस में आपका वर्चस्व बढे़गा। स्वास्थय अच्छा रहेगा।
*उपाय:- तिल सूर्यदेव को अर्पण करें*
*कन्या:-* आज क्रोध पर नियंत्रण रखें और सयंम से काम लें। खर्च बढ़ जाने से आर्थिक तंगी महसूस कर सकते हैं। मानसिक बेचैनी हो सकती है।
*उपाय:- अंगूर फल बच्चो को अर्पण करें*

*तुला:-* नए  काम की शुरुआत कर सकते हैं। घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा। स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी।
*उपाय:- पंचामृत श्रीविष्णु को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी। प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी।स्वजनों का समाचार आपको भावविभोर करेगा। लंबी दूरी की यात्रा का योग है।
*उपाय:- शहद ब्राह्मण को दे*
*धनु:-* आज कई दिनों से रुके घर से सम्बंधित आपके कार्य पूर्ण होंगे। कुछ नए प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। 
*उपाय:- केशर का तिलक लगाये*

*मकर:-*  व्यापार में लाभ होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। नौकरी में पद-प्रतिष्ठा री प्राप्ति होगी।
*उपाय:- शमीवृक्ष की पूजा करें*
*कुम्भ:-* आज सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। शुभ सामाचार की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी और संतानों से लाभ प्राप्त होगा।
*उपाय:- मिट्टी के दीपक मंदिर में दे*
*मीन:-*  आज आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। खर्च की मात्रा अधिक हो सकती है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थय का ध्यान रखें।
*उपाय:- गुलाब के पुष्प से देव मंदिर में श्रृंगार करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!