updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्योदय प्रशनोत्तरी समूह भारत द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर आष्टा के प्रांगण में पूज्य गुरुवर निष्पक्ष सागर जी महाराज के ससंघ मार्गदर्शन में आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन पर आधारित प्रशनोत्तरी शो “कौन बनेगा प्रज्ञा शिरोमणि”कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी विधिवत शुरुआत विकास जैन सात्विक परिवार समाज के पदाधिकारियों द्वारा बड़े बाबा आदिनाथ भगवान, संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उसके बाद कवि लेखक सुरेंद्र जैन ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन का स्मरण कराते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद अनुराग जैन ने कार्यक्रम कौन बनेगा प्रज्ञा शिरोमणि कार्यक्रम को होस्ट किया, इस कार्यक्रम 7 प्रतिभागी पूरे देश से चयनित होकर आये थे व 7 प्रतिभागी का चयन ड्रा के माध्यम से हुआ। उक्त प्रतिभागी के साथ कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर धार्मिक प्रश्न पूछे गये। कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह था रात 11 बजे तक लोग मंच पर नजरे टिकाए बैठ कर उक्त प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी यूट्यूब निष्पक्ष नीर पर चल रहा था। जिस पर भी लोगो ने आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में प्रथम स्वर्ण पुरस्कार व सांत्वना रजत पुरस्कार था ।इस कार्यक्रम में विजेता रहे स्मिता जैन शैलेंद्र जैन, उपविजेता संगीता सेठी, आयुषी जैन व तीसरे स्थान पर गुना से आये साहिल जैन रहे।कई प्रतिभागियों ने इस अवसर पर पुरस्कार अर्जित किए ।इस कार्यक्रम कौन बनेगा प्रज्ञा शिरोमणि के आयोजन के प्रयोजक सात्विक एग्रो परिवार थे। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल,सभी सदस्य एवं संरक्षकगण व समाज पदाधिकारी व मुनि सेवा समिति व सात्विक परिवार द्वारा विधिवत आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- समाज की बालिकाओं व महिला वर्ग के लिए आत्मरक्षा वर्कशॉप श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर सेंसी रोहिणी कलम 4 दान ब्लैक बेल्ट राजीव गांधी एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित द्वारा किया गया। जिसमें समाज की महिलाएं व बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी सुरक्षा के गुर सीखे। आत्म रक्षार्थ इस वर्कशॉप का शुभारंभ श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, समाज के वरिष्ठ नरेन्द्र गंगवाल, महामंत्री कैलाशचंद जैन चित्रलोक, अजय जैन किला, वर्कशॉप की सूत्रधार श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल एवं
श्रीमती नेहा जैन अष्टपगा द्वारा बड़े बाबा आदिनाथ भगवान, आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल ने इस अवसर पर कहा कि इंटरनेशनल एशियन गेम्स प्लेयर हाल ही में हंगजहाऊ चाइना में आयोजित एशियाई गेम्स 2023 में जुजित्सु खेल में भारत का प्रतिनिधित्व सेंसी रोहिणी ने किया था।ऐसी अनुभवी ने सभी बहनों व महिलाओं ने हिस्सा लेकर आत्मरक्षा के गुर सीखें व स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण लिया।इस प्रशिक्षण में 12 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं व 45 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया।
श्रीमती कासलीवाल ने कहा यह वर्कशॉप माता व बहनों की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है । बेटियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए आचार्य विद्यासागर सभागृह किला मंदिर परिसर में ही प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती कासलीवाल ने कहा बेटियां न सिर्फ अपने परिवार की लाडली होती है, बल्कि वह समाजजनों की भी लाडली होती हैं। बेटियों व महिलाओं के प्रति अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं, इसलिए उन्हें अपनी आत्म रक्षा करना आना चाहिए। इसका उद्देश्य बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा आत्मरक्षा के लिए गुर सिखाने व सक्षम बनाने के लिए प्रयास किया है
श्रीमती कासलीवाल एवं श्रीमती अष्टपगा ने कहा आज के युग में बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वयं आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर होना होगा। क्योंकि आए दिन देखने में आता है कि छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ समय का लाभ उठाकर प्रताड़ित, छेड़छाड़ या परेशान आदि किया जाता है। अगर आप अपनी रक्षा के लिए प्रशिक्षित रहेंगी तो जिंदगी में कभी भी कोई आपकी तरफ न तो गलत नजर उठा सकता है और न ही परेशान व प्रताड़ित कर सकता है । उक्त कार्यशाला के पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं एवं बालिकाओं ने मुनिश्री निष्पक्ष सागर जी महाराज, मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज, मुनिश्री निष्कम्प सागर महाराज एवं मुनि श्री निष्काम सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।