updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश सेवा के प्रति समर्पित श्री राहुल गौर, जो जिला पुलिस की डीएसबी शाखा में पदस्थ हैं, का जन्मदिन आष्टा युवा संगठन द्वारा विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर कालोनी चौराहे पर साफा बांधकर उन्हें पुष्प माला पहनाई गई। संस्था ने श्री गौर को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद रवि शर्मा,
पार्षद तारा कटारिया, वरिष्ठ समाजसेवी कमल पाटीदार, संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, प्रकाश कुशवाह, रोहित तोमर, अमर दीप सांगते, मोहित सोनी, पवन राका, प्रफुकल पहलवान, रवि मानवीय, मोहित मालवीय, जयदीप माहेश्वरी और दिनेश पाटीदार ने श्री गौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आष्टा युवा संगठन ने श्री राहुल गौर की उत्कृष्ट सेवाओं के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में अम्बे महारानी के ज्योति स्वरूप की स्थापना करके नृत्य और कीर्तन भक्ति करने की हमारी परंपरा अद्भुत है। दशहरा से लेकर शरद पूर्णिमा तक यह अनूठा उत्सव नजरगंज स्थित राम मंदिर , बड़ा बाजार के गणेश मंदिर और बुधवारा स्थित राम मंदिर में मनाया जाता है। शरद पूर्णिमा के बाद ज्योति विसर्जन का जुलूस निकालने की परंपरा है। नीलगर खत्री समाज के गंज स्थित राम मंदिर में स्थापित ज्योति कलश का विसर्जन चल समारोह निकाल कर किया जाता है
यह नगर की एक प्रमुख धार्मिक परम्परा है। प्रशन्नता की बात है कि शहर भर के सभी सनातनी श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। हमे ऐसी सभी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नजर गंज में चल समारोह का स्वागत करते हुए व्यक्त किये। श्री परमार ने पार्षद सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, अभिभाषक वीरेंद्र परमार, दलकिशोर पटेल, प्रख्यात लेखक सुदर्शन व्यास के साथ माँ अम्बे महारानी की आरती और पूजन की।
परमार मित्र मंडल ने आयोजन समिति के अध्यक्ष रितिक गौतम , नीलगर खत्री समाज के अध्यक्ष सुरेश खत्री , समाज के मार्दर्शक द्वय कैलाश गौतम , अशोक गौतम तथा भजन गायक सुमीत चौरसिया का साफा और शाल श्रीफल से सम्मान किया। चल समारोह नजर गंज से शुरू हो कर मुख्य मार्गों से होता हुआ पार्वती तट पहुंचा । आकर्षक ढंग से सजाया हाथी इस विसर्जन जुलूस का मुख्य आकर्षण होता है । मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक ज्योति दर्शन और अम्बे महारानी की आरती की ।
*मेष:-* आज कार्यक्षेत्र मे वृद्धि होगी व्यापार मजबूत स्थिति में होगा लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।मन प्रसन्न रहेगा।
*उपाय:- पांच हल्दी की गठान श्री कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं*
*वृषभ :-* आज का दिन भाग्यशाली साबित होगा। अपने विचारों और दिल की बातों को किसी ऐसे के साथ साँझा करे जो आपके बेहद करीब है। जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।
*उपाय:- चांदी की धातु शिव मंदिर में अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज फिजूलखर्ची अधिक रहेगी। आर्थिक स्थिति बिगड़ने के आसार हैं। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। किसी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आपको बुलाया जा सकता है।
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर दही चावल रखकर गाय को खिलाएं*
*कर्क:-* आज जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर का माहौल खुशनुमा बनाने के लिए डिनर व मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाना भी उचित रहेगा।आप अपने पार्टनर को कोई खास गिफ्ट दे सकते है।
*उपाय:- जौ जल में प्रवाहित करें*
*सिंह:-* आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें तो आपके खर्चों में गिरावट देखने को मिलेगी और इनकम के कई नए रास्ते खुलेंगे। आपको कुछ ऐसे अवसर मिल सकते हैं, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
*उपाय:- श्री यंत्र की पूजा करें*
*कन्या:-* अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
*उपाय:- काजल सनी मंदिर में दान करें*
*तुला:-* आज कार्यभार अधिक होने के कारण शारीरिक थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें।
*उपाय:- लकड़ी पर राम मंत्र लिख कर जल में प्रवाहित करें*
*वृश्चिक:-* जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पुराना वाहन बेचना चाहते हैं तो उपयुक्त समय है। रचनात्मक कार्यों में रुझान बढ़ेगा
*उपाय:- कुशा घर के दक्षिण दिशा में रखें*
*धनु:-* आज किसी महत्वपूर्ण मामले में आपके द्वारा दी गई सलाह फायदेमंद साबित हो सकती है। आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। आपका जीवन साथी किसी नई चीज की मांग कर सकता है।
*उपाय:- हल्दी का तिलक लगाएं*
*मकर:-* आज आप अपनी रुकी हुई योजनाओं को पूर्ण करेंगे। अविवाहित लोगों के लिए आज दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने का दिन है। घूमने-फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है।
*उपाय:- चरण पादुका जरूरतमंद को दे*
*कुम्भ:-* आज कोई व्यक्ति आपके समक्ष कोई प्रस्ताव पेश करेगा, उसके बहकावे में न आएं। कुछ लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ गलत अफवाह फैला सकते हैं। किसी को पैसा उधार देने से बचें।
*उपाय:- खिलौने बच्चों को वितरित करें*
*मीन:-* आज जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। अचानक से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
*उपाय:- हलवा कन्याओं को खिलाएं*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*🌹नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷