updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हमें इस बात की खुशी है कि इनरव्हील क्लब ने 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया ओर काफी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया था और हमारी मानव सेवा को देखते हुए पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदनमल निर्मला देवी बनवट के सुपुत्र श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट ने इस शिविर को पांच दिन और अपनी दिवंगत माताजी श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में आयोजित करने का आग्रह किया था।
इनरव्हील क्लब ने स्वीकृति देकर स्वास्थ्य शिविर को दस दिन तक व्यवस्थित रूप से संचालित किया। वहीं मानव सेवा हमारे क्लब का प्रमुख उद्देश्य भी है। उक्त बातें नगर के सेमनरी रोड पर स्थित गीतांजलि गार्डन में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदनमल बनवट की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर कहीं। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने आगे कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य मानव सेवा है और हम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास करते हैं।
नगर के प्रतिष्ठित परिवार की वरिष्ठ श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में आयोजित उक्त शिविर में भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस शिविर में गर्दन दर्द सर्वाइकल स्पोंडोलायिसस, कंधों में दर्द, हाथों का सूनापन, चक्कर आना,कमर दर्द, डिस्क पेरों का सूनापन व दर्द होना, घुटनों का दर्द, घुटनों में आवाज आना, चलने में तकलीफ होना,शुगर, बीपी आदि अनेक बीमारियों का ईलाज वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान के डॉक्टर एम एस लोहिया व उनकी टीम द्वारा किया गया।इस अवसर पर लोकेंद्र बनवट ने कहा कि हमारी पूज्य माताजी हर अच्छे काम की सराहना कर सभी को प्रोत्साहित करती थी।
हमने उनके पुण्य स्मरण दिवस पर इनरव्हील क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। बहुत लोगों ने उक्त शिविर का लाभ लिया। श्री बनवट ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा एवं उनकी टीम को मानव सेवा के कार्यों को करने पर साधुवाद दिया।इनरव्हील क्लब के दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में नगर वासियों को बहुत आराम मिला।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा , श्रीमती सुनीता सोनी, डॉक्टर चंद्र बोहरा,श्रीमती प्रतिभा नागर , श्रीमती विद्या खंडेलवाल, श्रीमती गीता सोलंकी ,लोकेंद बनवट ,नगीनचंद्र जैन और अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।तीनों डॉक्टरों का इनरव्हील क्लब ने सम्मान किया।
*मेष:-* विरोधी परास्त होंगे और यात्रा आज मंगलमय होगी। आज के दिन आपको धन लाभ भी बड़ी मात्रा में हो सकता है। आज आपकी समस्याओं का भी अंत होगा।
*उपाय:- मेहंदी माता पार्वती को अर्पण करें*
*वृषभ :-* दिन मंगलमय बीतेगा, मेहनत के अनुपात में शुभ लाभ अवश्य प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, आज आपका मनोबल बढ़ेगा।
**उपाय:- घी मंदिर में दान करें*
*मिथुन:-* वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, क्रोध पर नियंत्रण रखें, सुनी-सुनाई बात पर विश्वास न करें।
*उपाय:- श्रीगणेश को दूर्वा अर्पण करें*
*कर्क:-* आज आपके कार्यक्षेत्र में भी सभी पुराने विवाद सुलझ सकते हैं। नए प्रॉजेक्ट भी शुरू हो सकते हैं। आज विपरीत के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
*उपाय:- खारक कन्याओं को वितरित करें*
*सिंह:-* धन प्राप्ति के विशेष योग हैं। धन निवेश से लाभ होगा और आज किसी को उधार न दें। परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ाना लाभकारी रहेगा।
*उपाय:-बरगद वृक्ष की पूजा करें*
*कन्या:-* उच्चाधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। उत्साह बना रहेगा, पुरानी समस्याओं का अंत होगा। प्रयास अथवा स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी।
*उपाय:- पिस्ता श्रीगणेश को अर्पण करें*
*तुला:-* अत्यधिक खर्च से बचें, कार्यों में बाधाएं आएंगी। व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है, सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें। दांपत्य जीवन में आज कुछ विवाद बढ़ सकता है।
*उपाय:- खीर देवी मंदिर में अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* भाग्य आज आपका साथ देगा, अध्यात्मिक सुख एवं सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा, विरोधी परास्त होंगे। यात्रा लाभकारी रहेगी, मंगलमय दिन है।
*उपाय:- शंख में जल लेकर श्रीविष्णु का अभिषेक करें*
*धनु:-* विशेष लाभ के योग हैं। रुके काम बनेंगे। जोखिमपूर्ण निवेश में भी लाभ होगा। आज आपका चित्त प्रसन्न रहेगा, प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी और आज का दिन उन्नतिदायक है।
*उपाय:- कलम विद्यार्थियों को दे*
*मकर:-* पुराने समय से रुके पड़े सरकारी काम आज गति पकड़ सकते हैं। मित्रों के साथ आनंद की प्राप्ति होगी। मान-सम्मान बढ़ेगा और धन प्राप्ति के योग हैं।
*उपाय:-महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें*
*कुम्भ:-* दांपत्य जीवन में आज कुछ विवाद बढ़ सकता है। परिवार के लोगों के बीच में आज किसी बात पर कहासुनी हो सकती है। आज आप खाने में थोड़ी सावधानी रखें, सेहत बिगड़ सकती है।
*उपाय:- मिट्टी के पात्र में अनाज रखकर ब्राह्मण को दे*
*मीन:-* धन निवेश में मुनाफा भी बढ़ेगा। आज आपको अपनी प्रतिभा का लाभ होगा और आपकी जान-पहचान बढ़ेगी। नई योजनाओं से लाभ होगा।
*उपाय:- सिंदूर का तिलक लगाये*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*। *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*