updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर महेश ठाकुर का स्वच्छता निरीक्षक पद पर चयनित हुए उनका स्वागत किया गया। राजश्री महाविद्यालय संचालक द्वारा पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर महेश ठाकुर जिन्होंने राजश्री महाविद्यालय में विगत कई वषों तक अपनी सेवाएं दी का स्वागत पुष्पमाला व साफा बांधकर किया गया। जिन्होंने महाविद्यालय में अपनी सेवाएं देते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई कर स्वच्छता निरीक्षक पद के लिए चयनित हुए हैं।

महेश ठाकुर का चयन होने पर महाविद्यालय स्टाफ्,पालक व विद्यार्थियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया, पूजा मेवाड़ा, भैया लाल वर्मा, पूजा परमार, अखिलेश सक्सेना, माया मेवाड़ा, रविंद्र प्रजापति, ममता तिवारी , कविता भूतिया, हिमांशी झवर, पवन जाट, रंजना परमार, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर लिया गया। छात्र कृतिक जोशी के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। युवा उत्सव के प्रथम दिन वक्तृता, वाद विवाद, शास्त्रीय एकल गायन व शास्त्रीय एकल वादन प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। वक्तृता का विषय था ‘‘डिजीटल इंडिया’’ इस विषय पर विद्याथिर्यों ने डिजीटल इंडिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साक्षा की व इससे होने वाले लाभों का भी वणर्न किया।।

वाद-विवाद का विषय नई शिक्षा नीति 2020 या नई शिक्षा नीति के प़क्ष व विपक्ष में छात्र/छात्राओं ने अपना पक्ष रखा। कायर्क्रम के आरंभ में प्रभारी प्राचार्य ने विद्याथिर्यों विद्याथिर्यों को इस तीन दिवसीय उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। कायर्क्रम प्रभारी डाॅ.ललिता राय ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 11, 12 एवं 13 नवम्बर को अन्तर महाविद्यालय जिला स्तर पर भाग लेंगे। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों 05, 06 एवं 07 दिसम्बर को अन्तर जिला विश्वविद्यालय स्तर पर भाग लेंगे। विश्वविद्यालय स्तर चयनित विद्यार्थी 18, 19 एवं 20 दिसम्बर को अन्तर विश्वविद्यालय राज्य स्तर पर भाग लेंगे। कायर्क्रम में डाॅ.अबेका खरे, श्री जगदीश नागले व महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। युवा उत्सव को लेरक छात्र/छात्राओं में भी बहुत उत्साह देखा गया

गणतंत्र दिवस परेड में चयन- एन.एस.एस.पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में भागीदारी करने वाले सीहोर जिले के स्वयंसेवको का जिला स्तरीय चयन दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को श्री सत्य सांई प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर में सम्पन्न हुआ। शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अंकित मालवीय व आरती गोस्वामी दो विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और दोनो की विद्याथीर् का चयन हुआ। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य पुष्पलता मिश्रा व समस्त स्टाॅफ ने दोनो विद्याथिर्यों को बधाई प्रेषित की। प्रभारी प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि ये हमारे महाविद्यालय के लिये बहुत ही गौरवशाली क्षण है। आप इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहे मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!