updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शरदपूर्णिमा पर आज कुशवाह समाज आष्टा ने अपने आराध्य लव कुश जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर समाज के राधा कृष्ण मंदिर काछी पूरा से भव्य चुनरी एवं कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कन्नौद रोड स्तिथ बागवाली माताजी के यहा पहुची। समाज की ओर से विधि विधान से बागवाली माताजी को चुनरी अर्पण की एवं महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कुशवाह समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह का अनिल धनगर मित्र मंडल ने गीता चौराहे पर भव्य स्वागत कर समाज के सभी प्रमुखों का साफा बांध कर सम्मान किया।
अनिल धनगर मित्र मंडल द्वारा चल समारोह के अध्यक्ष महेंद्र कुशवाह, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, पटेल सचिव राम कुशवाह, कोषाध्यक्ष राकेश कुशवाह पटेल, जगदीश कुशवाह, रवि कुशवाह, युवा अध्यक्ष कुशवाह समाज पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, किशोरी लाल कुशवाह, जगदीश कुशवाह, नारायण सिंह कुशवाह, जगदीश पटेल, दल किशोर कुशवाह, राधेश्याम कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, भगत सिंह कुशवाह आदि समाज जनों का साफा बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, वरिष्ठ समाज सेवी मनोहर भोजवानी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, रमेश चंद्र मेवाडा, हरदेव मेवाडा, दिनेश धनगर, मयंक धनगर, नितिन जैन, मोहित जैन, अभिषेक मेवाडा, राधेश्याम अलेरिया, दिनेश प्रजापत, अजय समन मंच पर उपस्तिथ थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- किसी दिन या तिथि का सम्बन्ध यदि महापुरुषों के जन्म और उनकी लीलाओं से हो तो उसका महत्व स्वमेव ही अमृत तुल्य हो जाता है। शरद पूर्णिमा पर जन्मे महापुरुषों के अनुयायियों के लिये यह दिन आस्था और दोगुने उत्साह का पर्व बन जाता है। शरद पूर्णिमा कुशवाह समाज के आराध्य भगवान लव कुश, महर्षि वाल्मीकि, स्वर्णकार समाज के महाराजाधिराज अजमीढ़जी और जैनाचार्य विद्यासागर जी तथा उनके उत्तरवर्ती आचार्य समयसागरजी महाराज का भी अवतरण दिवस है। इस दिन का सम्वन्ध भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की रास लीला से भी है।
हमारे पुराणों में यह वर्णन है कि शरद पूर्णिमा का चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और इसकी उज्ज्वल चांदनी में औषधीय गुण भी होते हैं। यह प्रशन्नता की बात है कि हमारे उत्सव प्रिय नगर में इन महापुरुषों के प्रति आस्थावान जैन समाज, स्वर्णकार समाज और कुशवाह समाज के साथ ही वाल्मीकि समाज भी अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के साथ यह त्योहार उत्साह और श्रद्धा पूर्वक मनाते हैं। मैं सभी समाजजनों और नागरिकों की आस्था का अनुमोदन करते हुए शरद पूर्णिमा की बधाई देता हूं। यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कुशवाह, स्वर्णकार और जैन समाज द्वारा नगर में बारी – बारी से निकाले गए चल समारोह का स्वागत करते हुए कहीं।
कैलाश परमार ने कहा कि शरद पूर्णिमा का त्यौहार हमारी सनातन एकता को मजबूत करता है। इस दिन गायत्री शक्ति पीठ सहित नगर के प्राचीन मंदिरों में अमृत औषधीय युक्त खीर का प्रसादी वितरण भी हमारी मान्य परम्पराओं और श्रद्धा को दर्शाता है। कैलाश परमार मित्रमंडल ने भगवान श्री लव कुश जी, महाराजाधिराज अजमीढ़ जी तथा आचार्य विद्यासागर जी के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना की तथा सभी समाजों के पदाधिकारियों महिला और युवा मंडलो का साफा पुष्पमाला और पट्टिकाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप प्रगति महासचिव प्रभु प्रेमी संघ,
अजीत कुमार जैन पूर्व अध्यक्ष केमिस्ट एसोशिएशन,
पल्लव प्रगति अध्यक्ष जनरल स्टोर एसोशिएशन, राज परमार, जसवीर सिंह परमार, सतीश मालवीय आदि सक्रिय रूप से मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अजमीढ़ महाराज किसी एक जाति या धर्म के गुरु नहीं, बल्कि समाजवाद के सच्चे धोतक थे। उन्होंने समाज में एकरूपता लाने का काम किया। वहीं उन्होंने स्वर्ण आभूषणों को बनाने का कार्य किया और आने वाली पीढियों को यह हुनर विरासत में दिया है। इस आशय के विचार स्वर्णकार समाज द्वारा आराध्य अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह के स्वागत सम्मान के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णकार गौरव आदिपुरूष महाराजाधिराज श्री अजमीढ़ जी महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर समाज अध्यक्ष राधेश्याम सोनी नयनतारा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी सोनी, धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी,
युवा संगठन अध्यक्ष गोल्डी सोनी, युवा महिला संगठन अध्यक्ष ज्योति सोनी सहित समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में मानस भवन से विशाल चल समारोह निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गल चौराहा पर पहुंचा जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में आराध्य देव अजमीढ़ जी की पूजा-अर्चना की गई, वहीं स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठजनों का भगवा दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर रूपेश राठौर, नगर पुरोहित मनीष पाठक, डॉ. दीपेश पाठक आदि मौजूद थे।