updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सोमवार 14 अक्टूबर को प्रातः जब श्रावक -श्राविकाओं ने भगवान के दर्शन करने के पश्चात मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज के दर्शन करने पहुंचे तो वहां पर मुनिश्री अपने दोनों हाथों से केश लोचन कर रहे थे। जैन साधु की सबसे बड़ी तपस्या अपने हाथों से अपने केशो का लोचन करना अर्थात अपने शरीर से कोई मोह नहीं रखना रहता है। मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ने बड़ी सहजता के साथ अपने केशो का लोचन करके आष्टा नगर में दूसरी बार केश लोचन किया।
मुनिश्री की चर्या को देखकर अनेक बच्चे एवं युवा पीढ़ी आश्चर्यचकित रह गए की जैन संतों की कितनी कठोर तपस्या रहती है। आज से तीन दिवसीय आचार्य भगवंत का अवतरण दिवस समारोह प्रारंभ होगा- 15 अक्टूबर दिन मंगलवार प्रातः 7 बजे से नित्य शांतिधारा, अभिषेक, संगीतमय श्री पंचपरमेष्टि महामण्डल पूजन -विधान एवं मुनि संघ आशीर्वचन। प्रभावना वितरण आयोजक श्री पुलक जन चेतना एवं महिला जाग्रति मंच (प्रथम) शाखा आष्टा। बुधवार 16 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे नित्य शांतिधारा,अभिषेक श्री आचार्य छत्तीसी महामण्डल विधान ,संगीतमय पूजन (छत्तीस मण्डल के साथ छत्तीस परिवारों को पूजन करने का परम सौभाग्य –
मुनि संघ आशीर्वचन) प्रभावना वितरण तथा रात्रि– साढ़े सात बजे बहुचर्चित लोकप्रिय कार्यक्रम -कौन बनेगा प्रज्ञा शिरोमणि होगा। 17 अक्टूबर गुरुवार शरद पूर्णिमा महा महोत्सव पर प्रातः 7 बजे नित्य शांतिधारा, अभिषेक, आचार्य भगवंत की महामांगलिक संगीतमय पूजन एवं परम पूज्य मुनि संघ के श्रीमुख से आचार्य श्री से जुड़े रोचक प्रसंग सुनने का अवसर मिलेगा। वहीं दोपहर 1 बजे पुरानी सब्जी मंडी से प्रभावना यात्रा प्रारम्भ नगर के प्रमुख मार्गों से आचार्य श्री के जयघोष के साथ नगर भ्रमण कर मिठाई वितरण किया जायेगा। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति, श्री चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति, श्री मुनि सेवा समिति, समस्त जिन मंदिर व्यवस्था समिति आष्टा ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से पार्वती नदी पुल के समीप स्थित रिक्त शासकीय भूमि को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के निर्देश पर जेसीबी के माध्यम से नगरपालिका द्वारा समतल किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि पार्वती नदी के नवीन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के चलते यातायात का दबाव अत्याधिक बना रहता है।
यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से खाईनुमा शासकीय रिक्त भूमि को जेसीबी से समतल कर पार्किंग हेतु स्थल तैयार किया गया है। उक्त स्थल के व्यवस्थित हो जाने से यातायात तो सुगम होगा ही, साथ ही समीपस्थ दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ा करने के लिए उचित स्थान भी उपलब्ध हो जाएगा। वहीं गंदगी से भी राहगीरों को छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, रईस खां, नौशा अली, जावेद खां सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।