updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण के उपरांत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस की बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्री गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, सुश्री पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर, श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा, श्री शशांक गुर्जर एसडीओपी बुदनी, श्री निरजंन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री दीपक कपूर एसडीओपी भेरुन्दा, डीएसपी श्री विजय अंभोरे, थाना प्रभारी आष्टा श्री रविन्द्र यादव, निरीक्षक नीता देअरवाल, निरीक्षक डीएसबी श्री कमल सिंह मंडलोई उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नवागत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। श्री मयंक अवस्थी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सीहोर ने नवागत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला का पुष्प गुच्छे भेंट किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी विजय अंभोरे, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
*मेष:-* आज स्वास्थ्य को लेकर मन में उदासी बनी रहेगी किसी से वाद-विवाद हो सकता है मित्र से धोखा तनाव देगा
*उपाय:- मिट्टी के श्री गणेश बनाकर पूजा करें*
*वृषभ:-* आज आपका व्यक्तित्व विभिन्न प्रतिभाओं से संपन्न रहेगा कार्य की उत्कृष्टता श्री मान सम्मान मिलेगा लेनदेन सफल होंगे
*उपाय:- नीम की पत्तियां मुख्य द्वार पर लगाएं*
*मिथुन:-* आज आपके काम करने के तरीके में बदलाव दिखाई देगा सफलता आपके निकट होगी पुराने अधूरे कार्य आज पूरे हो सकते हैं
*उपाय:- श्री यंत्र अभिषेक गंगाजल से करें*
*कर्क:-* आज कार्यक्षेत्र में आपकी बात का सम्मान होगा व्यक्तित्व आपका उच्च स्तरीय रहेगा खेल सांस्कृतिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं
*उपाय:- चांदी धातु अपने पॉकेट में रखें*
*सिंह:-* आज अनजाने लोगों पर विश्वास करना आपको भारी पड़ सकता है आर्थिक नुकसान की संभावना दिखाई देते हैं परिवारिक सहयोग ना रहने से तकलीफ हो सकती है
*उपाय:- केसर मिश्रित दूध ब्राह्मण को दे*
*कन्या:-* आज आप की मधुर वाणी से कार्य पूर्ण होंगे सामाजिक कार्यों में शामिल होने का अवसर बन सकता है घर में बागवानी कार्य कर सकते हैं
*उपाय:- सुगंधित द्रव्य श्री गणेश को अर्पण करें*
*तुला:-* आज रियलस्टेट के व्यवसाय में किया गया विनियोग आपको लाभ देगा धातु की खरीद हो सकती है मांगलिक कार्यों पर चर्चा होगी
*उपाय:- शहद श्री हनुमान जी पर अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज व्यापारिक कार्य से क्षेत्र से बाहर जाना पड़ सकता है नवीन व्यापार की योजना सफलतम हो सकती है पैरों में दर्द हो सकता
*उपाय:- श्री नारायण कवच का पाठ करें*
*धनु:-* आज दिन की शुरुआत मैं दुखद समाचार से मिल सकता है कानूनी समस्या तकलीफ देगी अनजान लोगों पर विश्वास करना भारी पड़ सकता है
*उपाय:- सूर्य देव को लाल पुष्प अर्पण करें*
*मकर:-* आज सांसारिक भौतिक सुख सुविधाओं के लिए आप आकर्षित होंगे घर में नवीन वस्तुओं की खरीद हो सकती है व्यंजनों का आनंद लेंगे
*उपाय:- श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाएं*
*कुम्भ:-* कार्यक्षेत्र में आपके वर्चस्व का दिन रहेगा लोगों का सहयोग आपको सकारात्मक बनेगा आर्थिक लाभ से आप उत्साहित रहेंगे
*उपाय:- पीला वस्त्र पीपल के वृक्ष पर अर्पण करें*
*मीन:-* आज भावात्मक स्वरूप में आपके दिन की शुरुआत होगी लोगों के प्रति आपकी दृष्टि अनुकूलतम रहेगी लोग आपका साथ देंगे कोई बड़ा दायित्व बन सकता है
*उपाय:- तांबे की धातु अपने पॉकेट में रखें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷