updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमनरी रोड पर स्थित गीतांजलि गार्डन में इनरव्हील क्लब ने पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदनमल बनवट की धर्म पत्नी श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने फीता काट कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि निरोगी काया रहेगी तो व्यक्ति लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।हमारा क्लब मानव सेवा के साथ ही उन लोगों पर विशेष ध्यान रखता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है।

श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में आयोजित उक्त शिविर के पहले भी गीतांजलि गार्डन में इनरव्हील क्लब ने 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर अनेक लोगों का उपचार कराया। शिविर की सफलता को देखते हुए दिवंगत श्रीमती बनवट के सुपुत्र लोकेंद्र बनवट ने श्रीमती रीना शर्मा से 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर माताजी की स्मृति में आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। श्री बनवट के सहयोग से यह शिविर चल रहा है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस शिविर में गर्दन दर्द सर्वाइकल स्पोंडोलायिसस, कंधों में दर्द, हाथों का सूनापन, चक्कर आना,कमर दर्द, डिस्क पेरों का सूनापन व दर्द होना, घुटनों का दर्द,

घुटनों में आवाज आना, चलने में तकलीफ होना,शुगर, बीपी आदि अनेक बीमारियों का ईलाज वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान के डॉक्टर एम एस लोहिया व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने नागरिकों से उक्त स्वास्थ्य शिविर का सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाभ लेने का आग्रह किया है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, संगीता सोनी, सुनीता सोनी, श्रद्धा पालीवाल ,हेमलता सोनी , डॉ चंदा बोहरा, पदमा कासलीवाल, विद्या खंडेलवाल ,प्रतिभा नागर, मंदाकिनी कासलीवाल,गीता सोलंकी ,दीपिका सोनी, आदि उपस्थित रही।

*मेष:-*  पारिवारिक बाधाएं  दूर होगी भूमि भवन वाहन आदि का क्रय विक्रय हो सकता है नए करार व अनुबंध बन सकते हैं
*उपाय:- केसर का तिलक लगाएं*
*वृषभ*:-सामाजिक स्तर पर जबाबदारी मिलेगी। शारीरिक स्वास्थ्य सुख कारक रहेगा आमदानी में वृद्धि होगी कोई बड़ा निवेश हो सकता है
**उपाय:- पीपल के पत्ते में दही रखकर गाय को खिलाएं*
*मिथुन:-* शुभ समाचार प्राप्त होगा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे माता-पिता एवं जीवन साथी के शुभ संयोग ही प्राप्त होगा
*उपाय:- काले तिल श्री गणेश जी को अर्पण करें*

*कर्क:-* आज कार्यक्षेत्र में लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्याएं आएगी वैवाहिक जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा मित्र आपकी आलोचना करेंगे
*उपाय:- कर्पूर मिश्रित जल शिवजी पर अर्पण करें*
*सिंह:-*  कानूनी मामलों में स्थितियां आपके अनुकूल होगी मान सम्मान यश की प्राप्ति होगी कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त होगी भौतिक सुख बढ़ेंगे
*उपाय:- मिश्री श्री कृष्ण मंदिर में दान करें*
*कन्या:-* आज कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे पारिवारिक स्तर पर अनुकूलता रहेगी समाज में सम्मान मिलेगा
*उपाय:- गुलाब के फूल श्री गणेश जी को अर्पण करें*

*तुला:-* व्यापार विस्तार योजना का रूप से परिणित हो सकती है अचानक धन लाभ की संभावना है दांपत्य में मधुरता रहेगी
*उपाय:- बेलपत्र पर ॐ लिखकर मां पार्वती जी को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आर्थिक दृष्टि से दिन आज उतार-चढ़ाव भरा रहेगा धैर्यता की कमी दिखाई देगी घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं
*उपाय:- सप्तधान्य ब्राह्मण को दे*
*धनु:-* आज राजनीतिक व सामाजिक व्यक्तियों को संबंधों का लाभ मिलेगा उच्चाधिकारियों के समर्थन से उच्च दायित्व प्राप्त हो सकता है जो आर्थिक लाभ देगा
*उपाय:- पीले वस्त्र ब्राह्मण को दान करें*

*मकर:-*  कार क्षेत्र में विस्तार के लिए बनाई गई योजना फलीभूत होगी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी दांपत्य में  अनुकूलता रहेगी
*उपाय:- दूध में केसर मिलाकर कन्या को पिलाएं*
*कुम्भ:-* आजा आशा अनुरूप धन प्राप्ति होगी कार्य व्यवसाय में विस्तार होगा जीवनसाथी के चयन में सफलता मिलेगी चिंताएं दूर होगी
*उपाय:- शनिदेव पर तेल अर्पण करें*
*मीन:-*  आज आमदनी खर्च के हिसाब से बेवजह पलड़ा भारी रहेगा घरेलू ग्रह प्रपंच के कार्य व्यवसाय में परेशानी उत्पन्न करेंगे मानसिक तनाव रह सकता है
*उपाय:- भोजपत्र अपने पॉकेट में रखें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539**
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!