updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रिंकू मेवाड़ा जो की अग्नि वीर में चयनित हुए उनका स्वागत किया गया। राजश्री महाविद्यालय प्राचार्य महोदय द्वारा पूर्व छात्र रिंकू मेवाड़ा का स्वागत पुष्पमाला व साफा बांधकर किया गया। रिंकू मेवाड़ा पिता सुरेंद्र सिंह मेवाडा ग्राम गवखेड़ी तहसील इछावर महाविद्यालय में सत्र 2023- 24 में बीएससी के छात्र थे जिन्होंने बीएससी उत्तीर्ण कर अपनी मेहनत और लगन से अग्नि वीर में चयनित हुए हैं। रिंकू मेवाड़ा का अग्निवीर में चयन होने पर महाविद्यालय स्टाफ्,

पालक व विद्यार्थियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया, पूजा मेवाड़ा, भैया लाल वर्मा, पूजा परमार, अखिलेश सक्सेना, माया मेवाड़ा, रविंद्र प्रजापति, ममता तिवारी , कविता भूतिया, हिमांशी झवर, पवन जाट, रंजना परमार, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव, राजेंद्र सिंह, मोनिका वर्मा, इशा, तनीषा व ज्योति मालवीय उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नर्मदा नदी के आवली घाट पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पुल से छलांग लगाने वाले दंपति और उनकी बच्ची की जान बचाई। घटना की जानकारी देते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट श्रीमती नीलमणि लड़िया ने बताया कि नर्मदा नदी के आंवली घाट पुल से एक दंपत्ति को अपनी 7 वर्ष की बच्ची के साथ

नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखते ही घाट पर तैनात जवानों ने बिना विलंब किए दंपत्ति और उनके बच्ची को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। इन जवानों की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय निवासियों ने सराहना की। जिन जवानों ने दंपत्ति और उनकी बच्ची की जान बचाई उनमें एक एसडीईआरएफ का जवान और 02 होमगार्ड के जवान शामिल हैं। घाट पर तैनात जवान श्री रामेश्वर यादव, श्री संजय वर्मा, श्री हरिओम वर्मा ने दंपत्ति की जान बचाने के लिए इस कार्रवाई एक क्षण भी नहीं गंवाया।

*मेंष:-* आज भागीदारी एवं कारोबार के प्रति अनुकलता रहेंगी,जिससे उत्साह उमंग की लहर जागेगी।पुराने कार्य पूर्ण होंगे।न्यायिक उलझने सुलझेंगी।आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
*वृष:-* आज व्यापार,व्यवसाय,घर गृहस्थी में विपरीतता का वातावरण भय उत्पन्न करेगा।अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है।स्वतंत्र कार्य की रूपरेखा बनेगी।
*मिथुन:-* आज कर्मठता,लगनशीलता से समय आपके पक्ष में होगा।जीवनसाथी का सुख उत्तम रहेगा।विध्न बाधाओं पर विजय प्राप्त करेंगे।पारिवारिक समस्या दूर होगी।

*कर्क:-* आज वाक्य चातुर्य गुणों से आप कार्य कर परिस्तिथियां अपने अनुकूल करेंगे।भाग्योदय का समय है।सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
*सिंह:-* आज तंत्र, मंत्र विधा में रुचि बढ़ेगी।अनायास लाभ की प्राप्ति होगी।शारीरिक रोगों में सुधार सम्भव है।हड्डी जोड़ो का दर्द तकलीफ दे सकता है।स्पष्टवादिता से अनुकलता रहेगी।
*कन्या:-* आज कर्ज,क्लेश,रोग से कुछ परेशान हों सकते है।वाणी में तेजपन शत्रु बना सकते है।बड़े खर्च से मन चिंतित रहेगा।मित्र सहयोग बन सकता है।

*तुला:-* आज धार्मिक पर्यटन आदि के योग है।गौरवपूर्ण दिन रहेगा।यश की प्राप्ति होंगी।इच्छिद कामनाएं पूरी होंगी।अभिमान से बचे,नुकसान हो सकता है।
*वृश्चिक:-* आज कार्य स्थल व स्वरूप में वृद्धि संभव है।कार्यक्षेत्र में अच्छे सहयोगी मिलेंगे।व्यापारी,अधिकारी को सफलता संभव है।कारोबार में अड़चन दूर होगी।
*धनु:-* आज परिवार में सुख शांति और शुभ कार्य होने के योग है।वाहन, मकान,जमीन,जायदाद विस्तार में व्यय होगा।किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के सहयोग से प्रगति अवसर मिलेंगे।

*मकर:-* आज अशांति,तनाव,तंगाई व शरीर पीड़ा हो सकती है।अपने ही लोगो से धोखा होगा।चोट लगने का भय है।व्यापारी,नेता,अधिकारी को संकट रहेगा।
*कुम्भ:-* आज समस्त कार्यो में सामान्यतया अच्छे योग बनना प्रारम्भ होंगे।आत्मबल में वृद्धि जबाबदारी बढ़ेगी।मानसिक थकान कम होगी।कार्य मे गतिशीलता बढ़ेगी।
*मीन:-* आज समय लाभदायक है,प्रगति के अवसर मिलेंगे।आर्थिक क्षेत्र में राहत मिलेगी।भाग्य,धर्म,अर्थ व स्त्री से सुख अनुभव करेंगे।किसान श्रमिक व विद्यार्थी सफल रहेंगे।

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!