updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरण- दिनांक 02/10/2024 को डायल 100 वाहन पर सूचना प्राप्त हुई कि सलकनपुर यात्री द्वारा बताया गया कि रामनगर के पास एक व्यक्ति चिल्ला कर मदद मांग रहा था कि मेरी बहन के साथ कुछ अज्ञात लोग पकड़कर रेप कर रहे है। सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घटनास्थल की तस्दीक की गई जहां एक महिला के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बुदनी मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 358/24 धारा 70(1),309(4), 351(2), 115(2)
बीएनएस ईजाफा धारा 3(1)(W)(ii), 3(2)(V), 3(1)(द)(ध), 3(2)(Va) एससी/एसटी एक्ट का अपराध कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुदनी श्री चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार कड़ी मेहनत एवं लगन से अज्ञात आरोपियो की पतारसी की गई जिसमें घटना के कुछ समय बाद ही संदेहियो को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर आरोपियो को चिन्हित किया जाकर
तीन आरोपी रामनगर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में SDOP महोदय श्री शशांक सिंह गुर्जर, निरी. चैनसिंह रघुवंशी, उनि संदीप जाट, उनि राजेश मालवीय, प्रआऱ लोकेश रघुवंशी, प्रआऱ. रामप्रसाद सोनी, प्रआऱ. घनश्याम दमाड़े , प्रआऱ. सतीश रणवीर, मप्रआऱ. मीनाक्षी दामले, आऱ. हर्षित मालवीय, आऱ. सोनू चौहान, आऱ. अरूण भलावी, आऱ. मुकेश उइके, आऱ. सिद्धार्थसिंह राजपूत, आऱ. प्रकाश बरखने, आऱ. हिमांशू राजपूत, मआऱ. दीपिका चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि अब ई-वाहन/ई-रिक्शा आदि की चार्जिंग में विद्युत का दुरुपयोग पाए जाने पर कार्रवाई होगी। कंपनी ने कहा है कि ई-वाहन तथा ई-रिक्शा मालिकों द्वारा उनके वाहनों की चार्जिंग में बिजली का दुरुपयोग किया जाना संज्ञान में आया है। कंपनी ने कहा है कि मैदानी अधिकारियों द्वारा यदि जांच में ऐसा पाया जाता है तो वाहन जप्त कर विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षनों की जांच में मीटर क्रमांक,
उसकी कार्य प्रणाली एवं श्रेणी दर्ज करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने हेतु मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से ई-वाहनों के मालिकों की जानकारी प्राप्त कर उनके विद्युत कनेक्शन को एनजीबी बिलिंग प्रणाली में शामिल करने की कार्रवाई की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि अब कंपनी के मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर सात दिवस के भीतर ऐसे अवैध चार्जिंग स्टेशनों एवं पार्किंग के स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां ई-वाहनों तथा ई-रिक्शा चार्जिंग में बिजली का दुरूपयोग किया जा रहा है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत एक किलोवाट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवाट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवाट या उससे ऊपर 10 किलोवॉट तक के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके लिए देशभर के उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल करके पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 16 जिलों के 09 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया है। आवेदन के लिए पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट www.portal.mpcz.in अथवा उपाय एप, वॉट्सएप चेटबॉट व टोल फ्री नं, 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। इसके साथ ही मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ दिलाकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है। कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की है, इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखा जा सकता है। इसके लिए कंपनी के पोर्टल www.portal.mpcz.in पर जाकर होम पेज पर
Consumer Arrears List पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है। हालांकि कम्पनी द्वारा इस सूची को प्रति सोमवार अद्यतन किया जा रहा है। जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उनके नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं। इसलिए बकाया राशि समय पर जमा करें, ताकि बकायादारों की सूची से नाम हटाया जा सके।