updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 02/10/2024 को महात्मा गांधी महाविद्यालय आष्टा मे राष्ट्रपिता गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम के प्रारभ मे महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा द्वारा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ रतनसिंह जामलिया द्वारा बताया गया कि गांधी जी भारत एवं भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार करने के समर्थक अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत सहित पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय मे वृक्ष रोपण किया गया। जिसमें समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के तत्वावधान में सर्वप्रथम जनपद कार्यालय में पहुंचकर सभी कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया वह उनको याद करते हुए कहा कि आज देश में बापू जिंदा होते तो जिस उद्देश्य को लेकर अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्होंने देश को आजादी दिलाई। महात्मा गांधी जी चाहते थे कि देश का विकास और न्याय सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे जिससे वह सशक्त हो और देश मजबूती से आगे बढ़े वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, सुनील कटारा,चेतन ठाकुर सेमली,राजकुमार मालवीय, खालीद पठान,सनव्वर खान, एजाज अली, प्यारे पटेल,प्रेम पटारिया कमल सेठ,अर्जुन सिंह अजय, शंकर सोनी,राहुल पटारिया, डॉ हरी मेवाड़ा,मसूद खान, वंशीलाल बॉम्बे , मोती लाल मोलुखेड़ी, देवराज मालवीय,देवेन राजपुत,दिलीप मालाखेड़ी,जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित अनेकों आयोजन किए, जिसका सीधा प्रसारण नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की विशेष उपस्थिति में उपस्थित सफाई मित्रों एवं नपा कर्मचारियों के समक्ष प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान द्वारा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात्् स्वच्छता प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाने वाले सफाई मित्रों का प्रशस्ती पत्र भेंटकर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सीधा प्रसारण समाप्ति के पश्चात् उपस्थित सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सफाई-मित्र, अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता-योद्धा हैं। वे हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं बीमारी से, गंदगी से, स्वास्थ्य से जुड़े खतरों से। सफाई मित्र हमारे राष्ट्र-निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।सफाई मित्रों का सम्मान करके वास्तव में हम अपना ही गौरव बढ़ाते हैं।
इसी तरह आप नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग निरंतर देते रहे। श्री मेवाड़ा ने सफाई मित्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा आपके हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं व सुविधाओं का लाभ दिलाने में हम आपके सदैव साथ है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, उपस्वच्छता निरीक्षक जितेन्द्र सिंगन, दरोगागण अमरदीप सांगते, राजेश घेंघट, जमादार पप्पू खरे, विनोद रतिराम, मनोज घेंघट, सुनील सांगते, रितेश सांगते सहित अन्य नपाकर्मचारीगण मौजूद थे।