updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को शाम 7 बजे नगर के बाईपास स्थित मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल आष्टा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा की गई। बैठक के दौरान धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल आष्टा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति स्मिता अमित मूंदड़ा एवं समिति के सभी पदाधिकारीयों का श्रीमती नम्रता कमलेशजी मूंदड़ा, श्रीमती चंदा महेशजी मूंदड़ा, श्रीमती श्वेता अजयजी मूंदड़ा, श्रीमती नेहा अंकित जी मूंदड़ा द्वारा भव्य स्वागत कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों को बधाई दी।
इसी के साथ धाकड़ माहेश्वरी समाज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं श्री अमित जी मूंदड़ा का सम्मानीय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी नागोरी एवम् उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा ललितजी नागोरी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती ममता आमोद जी बजाज, सचिव श्रीमती वर्षा संजय जी धारवां, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता संतोषजी झवर, कोषाध्यक्ष श्रीमति प्रीति लोकेंद्र जी धारवां, विशेष सलाहकार श्रीमति कल्पना मुकेश आर्य, विशेष सहयोगी श्रीमती कविता मनिषजी धारवां, विशेष सहयोगी श्रीमती उपलब्धि लव जी नागोरी, श्रीमति विश्रांति राजेश जी गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्रीमती आयुषी सोनूजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024” के तहत “स्वच्छ न्यायालय अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने न्यायालय परिसर में साफ सफाई की एवं परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से न्यायालय परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करनी होगा। इस अवसर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा एवं उपस्थित न्यायाधीश एवं
अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एम के वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीशगण सुश्री मानसी बालूजा, श्रीमती शुभा रिछारिया दीक्षित, सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, न्यायालय एवं विधिक सेवा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जो उपसर्ग विजेता पार्श्वनाथ भगवान है उनकी भक्ति करने से समस्या, उपसर्ग, विध्न आते हैं तो आप भगवान पार्श्वनाथ की भक्ति करें। दुष्ट कमठ ने उपसर्ग किया तो भगवान पार्श्वनाथ का कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन कमठ का ही बिगड़ा। भगवान की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है। जिनेंद्र भगवान के सच्चे भक्त का भी कोई बाल बांका नहीं कर सकते हैं। मिथ्यात्व को बढ़ावा देने वाली परम्पराओं को छोड़ें। कर्मों को तीर्थंकरों को भी नहीं छोड़ा। आप,हम को भी कर्मों के फल भोगना ही पड़ेगा। जब भी जीवन में आप पर विपत्ति, संकट आए तो जिनेंद्र भगवान की भक्ति पर संदेह मत करना।
संशय और मिथ्यात्व कूट -कूट कर भरा हुआ है। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री निष्कम्प सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं।भारत के सम्राट की पगड़ी है,वह किसी के सामने नहीं झुकती है।नौकर को भारत के सम्राट ने अपनी पगड़ी दी, उसने दूसरे देश के राजा के यहां नौकरी की तो उसने पगड़ी उतारकर राजा को नमस्कार किया। मिथ्यात्व का पालन कर रहे हो, जिनेंद्र भगवान और दिगंबर संतों के भक्त बनों। आपके एक ही जिनेंद्र भगवान,एक ही गुरु दिगंबर मुनि और एक ही जिनवाणी मां है। जो कर्म किए हैं वह उदय में अवश्य आएंगे।
भगवान महावीर स्वामी का दीपावली के दिन निर्वाण हुआ था। समाज में अच्छी परम्पराओं को आगे लाएं। दीपावली के दिन अगर कोई शांत होता है तो उसकी मृत्यु को शौक में नहीं उत्सव के रूप में मनाएं। धर्म साथ नहीं छोड़ता, बाकी सभी साथ छोड़ देते हैं। नमक की डल्ली से अधिक कठोर आपका ह्रदय है। नमक की डल्ली पर एक बूंद पानी गिरने से वह नमक पानी -पानी हो जाता है।न जाने कितनी जिनवाणी सुन ली, फिर भी असर नहीं।जो रागी द्वेषी है उन्हें आप मान रहे हैं,यह गलत है। अठारह दोषों से रहित जिनेंद्र भगवान है। पुरानी पाषाण मूर्ति में बहुत ऊर्जा रहती है। भगवान के सामने खूब भक्ति करों। जैन के आचरण करें, अपने संस्कार और संस्कृति को सुरक्षित रखें। साधु के वचनों पर श्रद्धान रखें। बहुत अच्छा धर्म मिला है, अपने जीवन को सफल बनाएं।